36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट शेयरिंग :बगावती तेवर में दिखे लोजपा के पारस, भाजपा को 31 तक का अल्टीमेटम, इधर, दिल्ली में आज महागठबंधन की बैठक

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के चुनावों का परिणाम आते ही भाजपा की अगुआई वाले एनडीए में गहमागहमी बढ़ गयी है. पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्वीट के अगले दिन बुधवार को लोजपा ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों के तालमेल पर अंतिम फैसला कर लेने […]

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के चुनावों का परिणाम आते ही भाजपा की अगुआई वाले एनडीए में गहमागहमी बढ़ गयी है. पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्वीट के अगले दिन बुधवार को लोजपा ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों के तालमेल पर अंतिम फैसला कर लेने का अल्टीमेटम दिया.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति पारस ने बुधवार को पटना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दो टूक कहा कि भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दे देना होगा. 10 दिनों में सीटों को लेकर स्थिति साफ नहीं की तो पार्टी का एनडीए से मोहभंग हो सकता है. पारस ने पीएम मोदी और भाजपा को गठबंधन की पवित्रता की दुहाई भी दी. लोजपा ने यूपी-झारखंड में भी सीटों की मांग की है.
पशुपति कुमार पारस ने बिहार में लोकसभा की सात सीटों पर दावा करते हुए कहा कि पार्टी को एक भी सीट की कटौती मंजूर नहीं होगी.
उन्होंने पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि उसे नालंदा लोकसभा की सीट नहीं चाहिए, लेकिन उसकी जगह कोई दूसरी सीट मिलनी चाहिए. पारस ने स्पष्ट कहा कि लोजपा को लोकसभा की छह और राज्यसभा की एक सीट मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा को लोकसभा की सात सीटें मिली थीं, जिनमें से छह पर उसके उम्मीदवार जीते थे. पारस ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एनडीए के सभी नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिए.
सीट बंटवारे में देरी को लेकर मंगलवार की रात को किये गये लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्वीट का समर्थन करते हुए पारस ने कहा कि उनकी चिंता बिल्कुल सही है. अमित शाह 31 दिसंबर तक निर्णय कर लें. बिहार के दोनों पड़ोसी राज्यों में लोजपा का वोटबैंक है. 2014 से हम एनडीए में हैं.
ईमानदार घटक दल होने के नाते यह हमारा अधिकार है कि यूपी-झारखंड में भी हमको हिस्सेदारी मिले. पारस ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा एनडीए का नहीं, भाजपा का है. अब समय थोड़ा सुधार का है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा असली मुद्दों पर हावी हो गया था.
इससे एनडीए का एजेंडा ‘विकास का मैसेज’ गड़बड़ा गया है. राम मंदिर का मुद्दा आम आदमी से जुड़े दूसरों मुद्दों पर हावी होने लगा है. इसे इतनी प्रमुखता नहीं दी जानी चाहिए . इससे पूर्व चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भाजपा नेताओं से मुलाकात हुई, लेकिन अब तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.
याचक से अधिक बगावती तेवर में दिखे पारस
पटना : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस बुधवार को याचक से अधिक बगावती अंदाज में थे. उनका यह कहना सीधे भाजपा पर कटाक्ष था कि जदयू के साथ बराबर सीटें बांट लीं. लोजपा से यह तक नहीं पूछा कि वह कितने सीटों पर लड़ेगी.
आज दिल्ली में महागठबंधन की बैठक
नयी दिल्ली : बिहार में महागठबंधन में शामिल दल सीट बंटवारे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राजद, हम, कांग्रेस व रालोसपा के भी शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें