Advertisement
पटना : उज्ज्वल को खोजते हुए पुलिस पहुंची जहानाबाद
मुचकुन गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुए कांस्टेबल मुकेश हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित उज्ज्वल सिंह को खोजते हुए पुलिस जहानाबाद पहुंच गयी और फिर मुचकुन गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शातिरों में किशन कुमार, धीरज कुमार व विभाष कुमार शामिल हैं. […]
मुचकुन गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुए कांस्टेबल मुकेश हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित उज्ज्वल सिंह को खोजते हुए पुलिस जहानाबाद पहुंच गयी और फिर मुचकुन गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये शातिरों में किशन कुमार, धीरज कुमार व विभाष कुमार शामिल हैं. ये तीनों नौबतपुर के चेचौल गांव के रहने वाले हैं और मुचकुन गिरोह के सदस्य हैं. हालांकि उज्ज्वल की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है. इन तीनों की गिरफ्तारी नौबतपुर में जटाहा गिरोह से हुए मुठभेड़ के बाद पकड़े गये दीपू नाम के एक अपराधी की निशानदेही पर हुई है. पुलिस ने जब दीपू से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन को खंगाला गया, तो किशन का नाम सामने आया. किशन जहानाबाद में एक अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था.
पुलिस टीम जहानाबाद पहुंची और किशन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर धीरज कुमार व विभाष कुमार को पकड़ा गया. किशन मुचकुन गिरोह से जुड़ा है और दिखावे के लिए गार्ड की नौकरी कर रहा था. खास बात यह है कि किशन उज्ज्वल के साथ भी रह चुका है.
एक ही गिरोह के हैं सभी अपराधी : हाल में नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस ने दीपू को पकड़ लिया था.
हालांकि गिरोह के सरगना जटाहा व अन्य फरार होने में सफल रहे थे. पूर्व में जटाहा, दीपू, किशन, उज्ज्वल सभी मुचकुन के लिए ही काम करते थे. लेकिन बाद में जटाहा सिंह ने अपना गिरोह बना लिया. उज्ज्वल ने भी अपना गिरोह बना लिया. लेकिन वह अभी भी मुचकुन से जुड़ा था. मामला नौबतपुर बाजार पर एकाधिकार से जुड़ा है. नौबतपुर बाजार में एक समय लूल्लन का एकाधिकार था. लेकिन उसका मर्डर हो गया.
सरपंच की हत्या करने के लिए जुटे थे अपराधी
ये सभी नौबतपुर में एक सरपंच की हत्या करने के लिए जुटे थे और इसी बीच पुलिस को भनक लग गयी. इसके बाद पुलिस से मुठभेड़ हो गयी और दीपू पकड़ा गया. पुलिस संभावना जता रही थी कि उज्ज्वल भी वहीं छिपा होगा. हालांकि उसका पता नहीं चल सका है. पकड़े गये तीनों अपराधी जानीपुर में विशाल भास्कर के मर्डर के साथ ही नौबतपुर के व्यवसायियों से व्हाट्सअप कॉलिंग से रंगदारी मांगने में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement