Advertisement
पटना : सीबीएसई सेंट्रल टीचर्स इलिजिबिलटी टेस्ट में मैथ ने किया परेशान
पटना : सीबीएसई का सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई. पहले शिफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक में पेपर दो की परीक्षा हुई. दूसरे शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे के बीच हुई. पहली सीटिंग में […]
पटना : सीबीएसई का सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई. पहले शिफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक में पेपर दो की परीक्षा हुई. दूसरे शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे के बीच हुई. पहली सीटिंग में कक्षा छह से आठ के शिक्षक के लिए, वहीं दूसरी सीटिंग में प्राइमरी सेक्शन 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षक के लिए टेस्ट आयोजित किया गया. दोनों ही सीटिंग में छात्रों ने मैथ के पेपर को टफ बताया. अन्य विषयों से सामान्य प्रश्न थे.
परीक्षा को देखते हुए सुबह आठ बजे ही अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना था और छात्र भी सुबह सात बजे से ही पहुंचने लगे थे और परीक्षा हॉल के बाहर खड़े थे. सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक चेकिंग का समय था. 8.45 में सील्ड बुकलेट पार्सल को खोला गया. नौ बजे एडमिट कार्ड चेक किया गया. करीब साढ़े आठ में उनका प्रवेश परीक्षा केंद्र में हुआ और 8.45 तक छात्र अपनी जगह ले चुके थे. 9.15 तक बुकलेट बांट दिया गया था.
9.25 में बुकलेट छात्रों ने खोला था ठीक 9.30 बजे परीक्षा शुरू हुई. एेसे ही दूसरी सीटिंग में भी हुआ. कई सेट में प्रश्न पूछे गये थे. बीडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा देकर निकले खगड़िया के सुजीत कुमार ने बताया कि मैथ थोड़ा कठिन था. उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों के ओएमआर शीट में नंबर बदला हुआ था. हालांकि हमें परीक्षा देने दिया गया और इसकी शिकायत के लिए केंद्र के द्वारा सीबीएसई को पत्र लिखा गया है. हालांकि सीबीएसई ने ऐसे किसी बात की पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के अनुसार देश भर में इसके लिए 92 शहरों में 2296 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें 16 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पेपर 1 में चिल्ड्रेन डेवलपमेंट एंड पेडागोगी, मैथ, इंवायरमेंट स्टडी, लैंग्वेज (हिंदी, अंग्रेजी) से प्रश्न पूछे गये थे. वहीं दूसरे पेपर में भी इन्हीं सब से प्रश्न थे.
कुल 150 थे जिन्हें पांच भाग में डिवाइड किया हुआ था. छात्रों की सुविधा के लिए 20 भाषाओं में प्रश्न पत्र थे. इसमें किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं थी. हर प्रश्न के सही होने पर छात्र को एक अंक दिये जायेंगे. सीबीएसई के अनुसार कुल 1691088 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें पेपर 1 में 1256098 व पेपर 2 में 1066728 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement