9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वित्त निदेशालय गठित करने की प्रक्रिया शुरू

पटना : वित्त विभाग में जल्द ही एक विशेष वित्त निदेशालय की स्थापना होगी. इसके गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बैंकों के तमाम क्रियाकलापों की सतत मॉनीटरिंग और इससे जुड़ी तमाम बातों पर निरंतर नजर रखने के उद्देश्य से इस विशेष निदेशालय का गठन किया जा रहा है. इसमें एक निदेशक के अलावा […]

पटना : वित्त विभाग में जल्द ही एक विशेष वित्त निदेशालय की स्थापना होगी. इसके गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बैंकों के तमाम क्रियाकलापों की सतत मॉनीटरिंग और इससे जुड़ी तमाम बातों पर निरंतर नजर रखने के उद्देश्य से इस विशेष निदेशालय का गठन किया जा रहा है.
इसमें एक निदेशक के अलावा दो उप-निदेशक और तीन बैंकिंग एक्सपर्ट समेत अन्य करीब एक दर्जन पदाधिकारी होंगे. इनके पदों का सृजन करने के लिए पद वर्ग समिति की अनुमति मिल गयी है.
इसे अंतिम रूप देने के लिए इसे कैबिनेट से पारित करवाया जायेगा. इस महीने के अंत तक इस निदेशालय के पूरी तरह से जमीन पर उतरने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हाल में हुई एसएलबीसी (स्टेट लेबल बैंकिंग कमेटी) की बैठक में इसके गठन की घोषणा वित्त मंत्री ने की थी. इसके तुरंत बाद ही वित्त विभाग के स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है.
संस्थानों की होगी मॉनीटरिंग इस निदेशालय का मुख्य मकसद बैंकिंग और नन-बैंकिंग सेक्टर या इन क्षेत्रों के सभी संस्थानों की सतत मॉनीटरिंग करना है. बैंक के स्तर से योजनाओं में लोन समय पर दिये जा रहे हैं या नहीं. किन योजनाओं में लोन देने में बैंकों के स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से जो एसीपी (वार्षिक साख योजना) के अंतर्गत लोन बांटने का जो टारगेट बैंकों को दिया जाता है, उसकी गति कितनी तेज है या उसकी प्रगति कितनी है.
पटना : प्रदेश कांग्रेस के नेता संगठन की मजबूती के लिए अलग-अलग जिलों के दौरे पर जायेंगे. इस दौरान वे पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. आमलोगों की समस्याओं को जानकर उसके उपाय के बारे में विचार-विमर्श करेंगे.
इस क्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह तीन दिनों के दौरे पर औरंगाबाद, गया और जहानाबाद जिलों के विभिन्न प्रखंडों में जायेंगे. कांग्रेस संगठन की समीक्षा के लिए पांच दिसंबर को पटना से दाउदनगर के लिए प्रस्थान करेंगे
.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एचके वर्मा ने बताया कि डॉ समीर कुमार सिंह पांच दिसंबर को दाउदनगर, हसपुरा और गोह प्रखंड के कांग्रेस नेताओं की बैठक में भाग लेंगे. छह दिसंबर को वे औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक, देव सूर्य मन्दिर का दर्शन, मदनपुर और रफीगंज प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. सात दिसंबर को वे गया जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और तीन फरवरी 2019 को गांधी मैदान, पटना में राहुल गांधी की रैली के बारे में विचार-विमर्श करेंगे. गया में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करने के बाद डॉ सिंह जहानाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे और जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में विचार-विमर्श करेंगे.
कौकब जायेंगे कैमूर
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी अपने तीन दिवसीय जिलावार भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को कैमूर के लिए रवाना हो गये. वे वहां सांगठनिक मुद्दों पर कार्यकर्ताओं, नेताओं से अलग-अलग विमर्श करेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कैमूर और रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के साथ सांगठनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा व समीक्षा बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें