28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मां-बेटे की पिटाई, पुलिस चेक पोस्ट में तोड़फोड़

वैन से रांची से आ रहा था परिवार, ट्रैिफक पुिलस ने रोका, लगाया जुर्माना, हंगामा पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास मंगलवार की शाम लगभग ढाई बजे रांची से हाजीपुर जंदाहा के लिए जा रहे तेज रफ्तार वैन को यातायात पुलिस ने रोका और कागज देखने के उपरांत […]

वैन से रांची से आ रहा था परिवार, ट्रैिफक पुिलस ने रोका, लगाया जुर्माना, हंगामा
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास मंगलवार की शाम लगभग ढाई बजे रांची से हाजीपुर जंदाहा के लिए जा रहे तेज रफ्तार वैन को यातायात पुलिस ने रोका और कागज देखने के उपरांत गाड़ी में बंपर न लगे होने व बिहार परमिट नहीं होने की बात कह 16 हजार रुपये का जुर्माना देने की बात कही.
गाड़ी में सवार लोगों ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जतायी, तब गाड़ी में बैठे मिथिलेश के पर्स से दस हजार रुपये निकाल लिया. इसी बात पर गाड़ी में सवार दर्जनों महिला व पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस पर अवैध वसूली व महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार सड़क पर ही बैठ कर इंसाफ मांगने लगा.
पुलिस के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये और सड़क जाम कर पथराव कर पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया. इस दरम्यान पुलिस व पब्लिक के बीच तीखी झड़प हुई. चेक पोस्ट पर बने में आयी हेल्प यू पोस्ट में भी तोड़फोड़ की. लगभग दो घंटे तक हंगामा की स्थिति बनी रही.
हंगामा बढ़ता देख मौके पर यातायात एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, एसडीओ राजेश रौशन व दूसरे थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. ट्रैफिक एसी ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. आरोपित पुलिसकर्मियों की जांच होगी, दोषी पाये जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
परिवार बैठा सड़क पर, स्थानीय हुए उग्र
पुलिस ज्यादती के बाद गाड़ी में सवार मिथिलेश के नाना, नानी, मौसी, भइया-भाभी व छह बहनों ने सात बच्चों को लेकर सड़क पर बैठ गयी.
इसके बाद तमाशबीन बन घटनाक्रम को देख रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने इस दरम्यान चेक पोस्ट में तोड़फोड़ व पथराव आरंभ किया. वाहनों का परिचालन भी जाम की वजह से बाधित हो गया. दूसरी ओर पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों के तेवर देख आरोपित पुलिसकर्मी भी दुबक गये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद छह बजे सड़क जाम हटाया गया.
घटना के संबंध में अमरनाथ तिवारी व पत्नी चंदा देवी ने बताया कि रांची से वह सुबह तीन बजे लोग बेटी की शादी करने के लिए हाजीपुर जंदाहा स्थित गांव जा रहे थे. दस दिसंबर को बेटी का तिलक जाना है.
गाड़ी में फ्रीज, टीवी व शादी के अन्य सामान के साथ परिवार के सदस्य सवार थे, पुत्री उषा देवी की मानें तो गाड़ी जब जीरो माइल पहाड़ी पर आयी, तब वहां पर दो पुलिसकर्मी व एक पुलिस पदाधिकारी खड़े थे, उसने गाड़ी को रोकने के लिए कहा. इस पर गाड़ी में चालक मिथुन यादव के पास बैठा भाई मिथिलेश तिवारी ने चालक को गाड़ी साइड करने के लिए कहा, गाड़ी साइड करने के बाद दोनों सिपाही वहां आये. कागजात की मांग की, कागज दिखाने के बाद कहा कि बिहार परमिट नहीं है, जुर्माना 16 हजार रुपये देना होगा, इस पर मेरे भाई ने कहा कि इतना पैसा नहीं है, दो चार हजार रुपये दे सकते हैं.
इससे अधिक नहीं, भाई पर्स से पैसा निकालने लगा, तो सिपाही ने दस हजार रुपये छीन लिया, फिर बाद में छह हजार और मांग रहा था, इसी बीच मां चंदा देवी के पैर पड़ने लगी की बेटी की शादी है, उसने मां को धक्का दे दिया. जब भाई ने विरोध किया, तो उसके साथ पिटाई की गयी. मां के गले में पहनी जितिया व सोने का चेन भी गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें