Advertisement
पटना : पारा मेडिकल छात्रों ने नहीं खाली किया नर्सिंग आवास
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग आवास में कब्जा कर रह रहे पारा मेडिकल छात्रों ने विरोध जताते हुए दो टूक शब्दों में खाली कराने आये दंडाधिकारी को स्पष्ट कर दिया कि अस्पताल प्रशासन जब तक रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है, तब तक वे छात्रवास खाली नहीं करेंगे. दरअसल मामला […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग आवास में कब्जा कर रह रहे पारा मेडिकल छात्रों ने विरोध जताते हुए दो टूक शब्दों में खाली कराने आये दंडाधिकारी को स्पष्ट कर दिया कि अस्पताल प्रशासन जब तक रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है, तब तक वे छात्रवास खाली नहीं करेंगे.
दरअसल मामला यह है कि अस्पताल प्रशासन के आग्रह पर एसडीओ राजेश रोशन ने परिसर को खाली कराने के लिए तीन दिसंबर की तिथि निर्धारित करते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर को तैनात किया था ताकि वे पुलिस बल व आलमगंज थाना के सहयोग से परिसर को खाली करा दें. इसी आलोक में सोमवार को लगभग साढ़े 12 बजे दंडाधिकारी वहां आलमगंज पुलिस के साथ पहुंचे थे, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने की स्थिति में दंडाधिकारी ने कब्जा जमाये छात्रों से वार्ता करते हुए समझा- बुझा कर परिसर खाली करने के लिए कहा. दंडाधिकारी ने बताया कि छात्रों व कॉलेज प्राचार्य से वार्ता की गयी है.
छात्रों से लिखित लिया गया है, जिसमें छात्रों ने रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग रखी है. ऐसा होने के बाद ही वे आवास खाली करेंगे. दंडाधिकारी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन व छात्रों से लिये गये लिखित के आलोक में एसडीओ व जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. अधिकारियों के मार्गदर्शन के उपरांत आगे की कार्रवाई होगी.
दूसरी ओर, कॉलेज प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद ने कहा कि छात्रों की मांगों से प्रधान सचिव व स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा दिया गया है. विभाग से मार्गदर्शन मिलने पर ही छात्रों के लिए रहने की व्यवस्था हो पायेगी. इस दरम्यान अस्पताल के उपाधीक्ष डॉ गोपाल कृष्ण भी उपस्थित थे. दरअसल मामला यह है कि बीते एक माह से भी अधिक समय से पारा मेडिकल छात्र खाली पड़े नर्सिंग आवास में रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement