Advertisement
पटना : 893 अभियंताओं की नयी टीम अब सूबे के शहरों के विकास की संभालेगी जिम्मेदारी
गली, नाली, सीवरेज, सड़क से लेकर संप-पंप हाउसों का होगा जिम्मा, बुडको करेगा संचालन पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग की नयी इंजीनियरिंग टीम (एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन) में कुल 893 अभियंता होंगे. यह टीम बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के अधीन काम करेगी. इन पर 143 शहरी निकायों में गली, नाली, […]
गली, नाली, सीवरेज, सड़क से लेकर संप-पंप हाउसों का होगा जिम्मा, बुडको करेगा संचालन
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग की नयी इंजीनियरिंग टीम (एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन) में कुल 893 अभियंता होंगे. यह टीम बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के अधीन काम करेगी. इन पर 143 शहरी निकायों में गली, नाली, सीवरेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट से लेकर संप व पंप हाउसों से जुड़ी योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उस पर नियंत्रण व अनुश्रवण की जिम्मेदारी होगी.
316 नये इंजीनियरों की बहाली का प्रस्ताव : टीम में जल पर्षद, बूडा व डूडा से जुड़े रहे 577 पुराने अभियंताओं के अलावा 316 नये इंजीनियरों को शामिल किया जायेगा. इनमें 216 कनीय, 79 सहायक, 19 कार्यपालक व दो अधीक्षण अभियंता हैं. बुडको ने इनकी बहाली का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया है.
पूर्व के 577 अभियंताओं के मुकाबले 316 अतिरिक्त पदों का हुआ सृजन, जल्द होगी बहाली
हर 25 हजार की आबादी पर एक कनीय अभियंता
सरकार ने इस तरह का नेटवर्क बनाया है, जिसमें हर 25 हजार की आबादी पर एक कनीय अभियंता की पोस्टिंग होगी. 25 से 40 हजार की आबादी पर दो कनीय अभियंता रहेंगे. 40 हजार से एक लाख की आबादी पर एक सहायक अभियंता व एक कनीय अभियंता, एक लाख से दो लाख की आबादी पर दो-दो सहायक व कनीय अभियंताओं की तैनाती की जायेगी.
पटना नगर निगम को छोड़ कर अन्य 11 नगर निगमों में एक कार्यपालक, दो सहायक व दो कनीय अभियंता, जबकि पटना नगर निगम के सभी छह अंचलों में एक-एक कार्यपालक अभियंता, दो सहायक अभियंता व दो कनीय अभियंता की तैनाती होगी. प्रोक्योरमेंट व गुण नियंत्रण के लिए अधीक्षण अभियंता के अधीन सभी नौ प्रशासनिक प्रमंडलों में एक-एक कार्यपालक, कुल 09 सहायक व 36 कनीय अभियंताओं को रखा गया है.
विभागीय टीम करेगी अभियंताओं का पदस्थापन
प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में अभियंताओं के पदस्थापन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी में नगरपालिका प्रशासन के निदेशक भरत झा, विघटित बिहार राज्य जल पर्षद के सचिव, बुडको के महाप्रबंधक (प्रशासन) व कार्यपालक अभियंता सोमेश कुमार सिंह शामिल किये गये हैं, जो पदस्थापन के संबंध में सहयोग करेंगे. उन्होंने विघटित जल पर्षद एवं डूडा को पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं की पूरी सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया. काली सूची में दर्ज एजेंसी व संवेदकों के नाम भी बुडको कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है.
मुख्यालय से लेकर नगर पंचायत तक नेटवर्क
इंजीनियरों की इस टीम का नेटवर्क विभागीय मुख्यालय से लेकर नगर पंचायत तक होगा. मुख्यालय स्तर पर एक अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव के नेतृत्व में तीन अधीक्षण अभियंता, पांच कार्यपालक अभियंता व 12 सहायक अभियंताओं की टीम होगी, जो योजनाओं के अनुश्रवण से लेकर उड़नदस्ते के तौर पर काम करेगी. बुडको के अंडर में पांच मुख्य अभियंता, 17 अधीक्षण अभियंता, 79 कार्यपालक अभियंता, 244 सहायक अभियंता व 517 सहायक अभियंता रहेंगे, जो नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों से जुड़े इंजीनियरिंग कार्यों को देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement