Advertisement
पटना : दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को परीक्षा में विशेष छूट
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को परीक्षा में विशेष छूट देने का प्रावधान किया है. इसके तहत ऐसे परीक्षार्थी (विद्यार्थी) चाहें, तो विशेष रूप से लेखक या रीडर की मांग कर सकते हैं. लेकिन शर्त यह होगी कि उसकी योग्यता परीक्षार्थी से कम होनी चाहिए. इसके अलावा दृष्टिबाधित परीक्षार्थी चाहें, […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को परीक्षा में विशेष छूट देने का प्रावधान किया है. इसके तहत ऐसे परीक्षार्थी (विद्यार्थी) चाहें, तो विशेष रूप से लेखक या रीडर की मांग कर सकते हैं. लेकिन शर्त यह होगी कि उसकी योग्यता परीक्षार्थी से कम होनी चाहिए. इसके अलावा दृष्टिबाधित परीक्षार्थी चाहें, तो परीक्षा से दो दिन पहले रीडर या लेखक से मिल सकते हैं. वहीं ऐसे परीक्षार्थियों को कंप्यूटर भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे प्रश्नों को बड़ा करके देख सकेंगे.
इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाये जाने का भी प्रावधान किया गया है. वहां दृष्टिबाधित विद्यालयों के शिक्षकों को इनविजिलेटर के रूप में प्रतिनियुक्त कियाजायेगा. लेकिन विशेष छूट के लिए संबंधित परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण देना होगा, जो बोर्ड की ओर से निर्धारित किया गया है.
मिलेगा अतिरिक्त समय
ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने का भी प्रावधान है. इसमें उन्हें तीन घंटे की परीक्षा में 60 मिनट, ढाई घंटे की परीक्षा में 50 मिनट, दो घंटे की परीक्षा में 40 मिनट और डेढ़ घंटे की परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
देना होगा प्रमाणपत्र : इस कोटि के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र देना होगा, तभी उन्हें परीक्षा में छूट मिल सकेगी. इसमें किसी सरकारी अस्पताल या राज्य या केंद्र के अस्पताल में कार्यरत सीएमओ या मेडिकल ऑफिसर की ओर से निर्गत प्रमाण पत्र, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, स्पैस्टिक सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र या भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त एनजीओ की ओर से निर्गत प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement