Advertisement
पटना : सात दिनों से बंद पड़ा है संप हाउस, मुहल्लों में जमा पानी
पटना सिटी : बरसात के दिनों में संप हाउस 24 घंटे अधिकारियों की ओर से चलाया जाता है ताकि जलजमाव से शहर को मुक्ति मिल सके. अभी स्थिति यह है कि संप हाउस एक सप्ताह से बंद है. नतीजतन बड़े नाला में जमा पानी नहीं निकलने से आसपास की बस्तियों में फैलने लगा है. इससे […]
पटना सिटी : बरसात के दिनों में संप हाउस 24 घंटे अधिकारियों की ओर से चलाया जाता है ताकि जलजमाव से शहर को मुक्ति मिल सके. अभी स्थिति यह है कि संप हाउस एक सप्ताह से बंद है. नतीजतन बड़े नाला में जमा पानी नहीं निकलने से आसपास की बस्तियों में फैलने लगा है.
इससे जलजमाव हो गया है. ठंड के मौसम में नाले का पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासतौर पर यह समस्या संप हाउस के आसपास की बस्तियों में रहने वालों की है. दरअसल मामला यह है कि सैदपुर नहर को जोड़ते बड़ी पहाड़ी स्थित संप हाउस तक नाला का पानी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे से होते हुए आता है. ऐसे में संप हाउस चालू नहीं होने की स्थिति में नाला का पानी ओवर फ्लो कर आसपास की बस्तियों में पहुंच रहा है.
जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. खासतौर एनएमसीएच के पीछे में नहर के पास बने क्वार्टर,स्लम बस्ती में रह रहे लोगों व छोटी पहाड़ी के पास रहने वालों को परेशानी हो रही है. नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि संप हाउस बंद है, इसकी सूचना बीआरजेपी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement