8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हक की मांग पर हजारों ने बुलंद की आवाज, कई संगठनों ने दिया धरना

पटना : विधानसभा की शुरुआत होते ही गर्दनीबाग में विभिन्न संगठनों ने अपने हक की बात पर आवाज बुलंद की. हालांकि, समूचा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा.किसी भी प्रदर्शन में पुलिस को बल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा. इन प्रदर्शनों के चलते शहर के कुछ खास इलाकों में जाम लगा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गर्दनीबाग […]

पटना : विधानसभा की शुरुआत होते ही गर्दनीबाग में विभिन्न संगठनों ने अपने हक की बात पर आवाज बुलंद की. हालांकि, समूचा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा.किसी भी प्रदर्शन में पुलिस को बल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा. इन प्रदर्शनों के चलते शहर के कुछ खास इलाकों में जाम लगा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गर्दनीबाग में उतरे विभिन्न संगठनों में बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, बिहार अभियंत्रण सेवा, बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत आदि शामिल रहे.
सबसे असरदार प्रदर्शन बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का रहा. इसमें अधिकतर महिला सदस्यों ने जबरदस्त भागीदारी की. अपनी मांग के समर्थन में इस संगठन ने खूब नारेबाजी की.
इनके नेताओं ने भाषण भी दिये, जिसमें खूब तालियां बजीं. इस दौरान पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सियाराम शर्मा आदि नेता उपस्थित रहे. जानकारी हो कि यह कैडर अपने नियुक्तपत्र, पहचानपत्र, और मानदेय वितरण के तरीके सहित करीब दस मांगों पर आंदोलनरत हैं.
आंदोलन स्थल पर बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. नेतृत्व राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने किया. इसी तरह बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के आग्रह पर अभियंताओं ने काला बिल्ला लगा कर दूसरे दिन भी कार्य किया. संघ के महासचिव इंजीनियर अंजनी कुमार ने कहा कि बिल्ला लगा कर काम करने से अभियंताओं में अपने हक को लेकर जागृति आयी है.
मांग पूरी नहीं हुई तो सामूहिक अवकाश पर जायेंगे पुलिस विभाग के लिपिक
पटना. बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अाह्वान पर प्रदेश के सभी जिला पुलिस कार्यालयों में तैनात लिपिकों का दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हुआ. लिपिकों ने काला बिल्ला लगा पटना एसएसपी कार्यालय समेत सभी जिला पुलिस कार्यालयों में विराेध प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि अगर 10 दिनों के अंदर मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो सभी लिपिक सामूहिक अवकाश पर जायेंगे.
पटना. बिहार सचिवालय सेवा संघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. मंगलवार को बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव अमरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में सभी सचिवालयों, बिहार के सभी आयुक्त, प्रक्षेत्रीय, क्षेत्रीय , कार्यालय, सभी मुख्य अभियंता कार्यालयों के बिहार सचिवालय सेवा और सचिवालय लिपिकीय सेवा के सभी कर्मियों द्वारा काला सप्ताह मनाया. महासचिव अमरेंद्र नाथ सिंह ने नये सचिवालय, विश्वेश्वरैया भवन, विज्ञान भवन, ग्राम्य अभियंत्रण के सभी कार्यालयों में घूम-घूम कर कर्मियों काला बिल्ला लगाया और आंदोलन के लिये उनका उत्साहवर्धन किया.
अमरेंद्र नाथ सिंह का कहना था कि बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा के मूल पदों का पदनाम परिवर्तन , पुनर्गठन सहित अन्यान्य मामलों के प्रति सरकार की घोर उपेक्षापूर्ण नीति के कारण आंदोलन को मजबूर हुए हैं. विभिन्न ग्रेड के पदों का पुनर्गठन नहीं कर सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है. 30 तक सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें