पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड में सुप्रीम कोर्ट ने जहां बिहार सरकार को फटकार लगायी है. वहीं, विपक्ष को एक मजबूत मुद्दा मिल गया. सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद विपक्ष के तेवर और तेज हो गये. बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि आज सरकार का काम SC कर रही है. मंत्री को भगाने में सरकार का हाथ था. SC की बदौलत आज मंजू वर्मा जेल में है. राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर सुप्रीम कोर्ट की डांट न लगे तो नीतीश सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ायेगी. राबड़ी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा कोर्ट का सम्मान करती रही है. लेकिन, राज्य सरकार तो कोर्ट की डांट पर ही कदम आगे बढ़ाती है. राबड़ी देवी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हैं कि वह इन सब मामलों पर सरकार को फटकार लगा रही है.
इससे पहले शीतकालीन सत्र में पहुंची राबड़ी ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को न केवल निशाने पर लिया बल्कि कई आरोप लगाये. राबड़ी ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है. प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. स्थिति यह है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार को जवाब देने में नहीं बन रहा है. यही कारण है कि सरकार किसी मुद्दे पर बोलना नहीं चाहती.