पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ट्वीट ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में विरोधियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ‘वो’ कौन लोग हैं, जो लालू यादव से डरते हैं. मालूम हो कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में लालू यादव इलाज करा रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ईमानदार और बहादुर मुझे प्यार करते हैं. लेकिन, कौन-कौन लोग डरते हैं, इसकी उन्होंने लंबी सूची दी है. उन्होंने 11 नाम गिनाये हैं. इनमें सांप्रदायिक समर्थक, भष्ट समर्थक, जातिवादी समर्थक, अपराधी समर्थक, लिचिंग समर्थक, बलात्कारी समर्थक, दंगा और गरीब विरोधी समर्थक, सामाजिक न्याय विरोधी, राष्ट्रीय विरोधी, विकास विरोधी, संविधान और मानवता विरोधी शामिल हैं.