Advertisement
पीयू छात्र संघ चुनाव : छात्र संगठनों ने शुरू की प्रत्याशियों की घोषणा, आज से नॉमिनेशन, 19 टेबुलों पर होगी प्रक्रिया
200 से अधिक बिके नॉमिनेशन फॉर्म, दमखम दिखाने को सिर्फ 12 दिन 26 नवंबर को तीन बजे तक कर सकते हैं नामांकन दर्ज पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. नॉमिनेशन फॉर्म के बाद शनिवार से पीयू के सीनेट हॉल में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू […]
200 से अधिक बिके नॉमिनेशन फॉर्म, दमखम दिखाने को सिर्फ 12 दिन
26 नवंबर को तीन बजे तक कर सकते हैं नामांकन दर्ज
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. नॉमिनेशन फॉर्म के बाद शनिवार से पीयू के सीनेट हॉल में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सुबह 10 बजे नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह प्रक्रिया 26 नवंबर शाम तीन बजे तक जारी रहेगी. नॉमिनेशन के लिए 14 काउंटर बनाये गये हैं. सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे. वहीं चार फैकल्टी के लिए अलग काउंटर होंगे. इसके अतिरिक्त हर कॉलेज के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. यहां काउंसेलर के लिए फॉर्म जमा होंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है.
शुक्रवार को सभी चुनाव पदाधिकारियों की बैठक देर शाम तक चली. वहीं 26 नवंबर तक नॉमिनेशन के साथ नॉमिनेशन फॉर्म बिक्री की प्रक्रिया भी जारी रहेगी. दो दिन में 200 से अधिक फॉर्म बिक गये है. वहीं छात्र संगठनों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उम्मीदवारों को दम-खम दिखाने के लिए सिर्फ 12 दिन का समय है.
जुलूस के साथ सेंटर में न करें प्रवेश : जुलूस के साथ किसी भी छात्र का नॉमिनेशन सेंटर में प्रवेश वर्जित होगा. छात्र बाहर जुलूस निकाल सकते हैं, लेकिन नॉमिनेशन सेंटर के भीतर सिर्फ उम्मीदवार ही प्रवेश करेगा.
अतिरिक्त साथियों के साथ प्रवेश पर उम्मीदवारी कैंसिल हो सकती है, क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नॉमिनेशन से पहले सारे डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें और उसकी जांच करा लें. अन्यथा स्क्रूटनी में उसे रिजेक्ट किया जा सकता है. किसी छात्र संगठन या राजनीतिक पार्टी का नाम उसमें मेंशन नहीं करना है. फॉर्म को स्पष्ट भरना है.
छात्र संगठनों ने शुरू की प्रत्याशियों की घोषणा
छात्र संगठनों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी से करनी शुरू कर दी है. हालांकि कुछ संगठन अभी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रहे हैं और जोड़तोड़ में लगे हैं. उन्हें अपने लिए सही उम्मीदवार की तलाश है जो उन्हें जीत का स्वाद चखा सकें. ऐसे छात्र संगठन नाॅमिनेशन के दिन शनिवार या रविवार को ही उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 29 को जारी करेगी. वैसे नॉमिनेशन के पहले ही नेता ताल ठोकने की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं बड़ी संख्या में छात्र निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं. ये वे छात्र हैं जो अध्यक्ष या सेंट्रल पैनल के पदों पर लड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई छात्र संगठन अपना उम्मीदवार नहीं बना रहा है. ऐसे लोग स्वयं के बलबूते पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.
प्रत्येक कॉलेज और पीजी विभागों के काउंसेलर पद के लिए अलग-अलग टेबुल
पटना : नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए व्हीलर सीनेट हॉल में 19 टेबुल बनाये गये हैं. सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए अलग-अलग टेबुल तथा प्रत्येक कॉलेज और पीजी विभागों के काउंसलर पद के लिए फॉर्म जमा करने के लिए अलग-अलग टेबुल बनाये गये हैं. नामांकन पर्चा 24 से 26 नवंबर तक सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक जमा होंगे. नामांकन प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा. वहीं इस दौरान प्रत्येक टेबुल पर दो शिक्षक व एक कर्मी तैनात रहेंगे.
नॉमिनेशन प्रक्रिया से काउंटिंग तक योगदान के लिए प्रत्येक कॉलेज से चार-चार शिक्षकों की सूची प्राचार्यों से चुनाव समिति ने मांगा है. मतदान को को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पीयू ने जिला प्रशासन को 400 बैैलेट बॉक्स उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. चुनाव कार्य से संबंधित सभी कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारी देंगे. इसके लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है.
सीवाईएसएस की तरफ से उपाध्यक्ष पद पर सीमरन परवीण होंगी उम्मीदवार : पीयू छात्र संघ चुनाव को लेकर सीवाईएसएस ने पुरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को सीवाईएसएस के राज्य अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह कहा कि अपने दम पर बिना किसी गठबंधन के सीवाईएसएस चुनाव लड़ने को कमर कस चुकी है.
दिव्यांगों को भी सीवाईएसएस छात्र संघ में प्रतिनिधित्व का मौका देगी. दिव्यांगों को उम्मीदवारी देने की घोषणा के साथ ही सीवाईएसएस ने सीमरन परवीण को उपाध्यक्ष पद पर उम्मिदवार बनाने का घोषणा कर दी है. सीमरन ने विभिन्न हॉस्टलों का दौरा कर छात्र-छात्राओं से संपर्क किया तथा सीवाईएसएस को समर्थन देने की अपील भी की.
ये डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं
1. कॉलेज या विभाग का आई-कार्ड की प्रतिलिपी
2. उम्र के लिए हाई स्कूल (दसवीं) उतीर्ण सर्टिफिकेट
3. 75 प्रतिशत एटेंडेंस का सर्टिफिकेट एचओडी या प्राचार्य द्वारा जारी
4. एक्जाम कंट्रोलर का सर्टिफिकेट अब तक की सारी परीक्षाओं का बैकलॉग क्लीयर होने का
5. एफिडेबिट सर्टिफिकेट जिसमें यह जिक्र हो कि किसी भी आपराधिक मामले में कंविक्टेड न हों और न ही प्राचार्य या ओएचडी या विवि के प्रॉक्टर द्वारा कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी हो
चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा
यूजी 17-22 वर्ष
पीजी 25 वर्ष
एलएलबी 27 वर्ष
बीएड 25 वर्ष
पीएचडी 28 वर्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement