पटना : पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी निवासी व्यवसायी पप्पू राय से कुख्यात अपराधी भोला राय ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इसके साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद पप्पू राय ने एसएसपी को जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगायी. इस पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू राय को एक अंगरक्षक सुरक्षा के लिये दिया है.
रंगदारी मांगने वाला कुख्यात भोला राय कई कांडों का आरोपित रहा है. इसने हाल में ही गर्दनीबाग इलाके मेंदीना गोप की हत्या में उसका नाम आया था. इस कांड में विकास सिंह व अन्य अपराधियों का नाम सामने आया था. िलहाल विकास सिंह जेल में बंद है. भोला राय का संपर्क बिहार के कई शातिर अपराधियों से है.
