28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शाम होते ही गांधी सेतु पर बढ़ता है दबाव

दिन में रहती है राहत पर सोनपुर मेले को लेकर बढ़ जाता है वाहनों का दबाव पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल के चालू होने की स्थिति में दिन में छोटे वाहनों का दबाव गांधी सेतु से घट गया है, पर शाम होने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. […]

दिन में रहती है राहत पर सोनपुर मेले को लेकर बढ़ जाता है वाहनों का दबाव
पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल के चालू होने की स्थिति में दिन में छोटे वाहनों का दबाव गांधी सेतु से घट गया है, पर शाम होने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है.
दरअसल पीपा पुल पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से शाम छह बजे के बाद परिचालन को रोक दिया जाता है. इस परिस्थिति में शाम होने के बाद छोटे वाहनों का भी दबाव सेतु पर बढ़ जाता है. इतना ही नहीं जेपी सेतु पर मालवाहक वाहनों व ट्रकों के परिचालन को सोनपुर मेले को देखते हुए रोके जाने की स्थिति में बुधवार की शाम से छह चक्का मालवाहक व जीवन सामग्री लेकर जाने वाले ट्रकों का दबाव भी बढ़ने लगा है. इसे यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर भी स्वीकार करते हैं.
डीएसपी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोनपुर मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर यातायात परिचालन सेतु व पीपा पुल पर सुचारु ढंग से हो, इसके लिए तैयारी की गयी है. स्थिति यह है कि जाम की सबसे अधिक समस्या हाजीपुर की तरफ है. हाजीपुर से पटना आये राजीव व महेश ने बताया कि वन वे परिचालन व्यवस्था में हाजीपुर की तरफ निर्माण स्थल के पास वाहनों को एक तरफ से छोड़ा जाता है, तब दूसरी तरफ से छोड़ा जाता है. इस वजह से जाम की समस्या उस तरफ अधिक है.
पुलिसकर्मियों की मानें तो सेतु पर वाहनों का दबाव सोनपुर मेले को लेकर बढ़ गया है. इस परिस्थिति में जाम की समस्या शाम को इस वजह से हो जा रही है कि दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर पीपा पुल पर वाहन जाते हैं. पीपा पुल पर अंधेरा होने की स्थिति में परिचालन बंद कर दिया जाता है. ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक भले ही बड़े वाहन सेतु पर सरपट दौड़ते हैं, लेकिन शाम के बाद जाम की समस्या होती है.
आज शाम चार बजे से थमेगा पीपा पर परिचालन
कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गायघाट पीपा पुल पर परिचालन रोकने का निर्णय लिया है. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोक दिया जायेगा. पीपा पुल पर यह रोक 23 नवंबर की शाम चार बजे तक प्रभावी होगी. बताते चलें कि पीपा पुल पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों का परिचालन होता है.
इसमें सुबह छह से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दो बजे से छह बजे तक पटना से हाजीपुर वाहन आते हैं. हालांकि, परिचालन रोक जाने की स्थिति में सोनपुर मेले के भीड़ को देखते हुए महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के दबाव बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें