Advertisement
पटना : इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले, एप व मिर्ची स्प्रे से महिलाओं की होगी सुरक्षा
पटना : प्रदेश में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने मोबाइल एप और मिर्ची स्प्रे लांच किया है. इसके तहत कोई भी महिला अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर उसमें अपने चार संबंधियों का मोबाइल नंबर दर्ज कर सकती हैं. किसी भी खतरे […]
पटना : प्रदेश में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने मोबाइल एप और मिर्ची स्प्रे लांच किया है. इसके तहत कोई भी महिला अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर उसमें अपने चार संबंधियों का मोबाइल नंबर दर्ज कर सकती हैं. किसी भी खतरे के समय इन्हीं मोबइल नंबर पर मदद मांग सकती हैं.
यदि कोई हमलावर हमला करता है तो उस पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर अपनी जान बचा सकती हैं. ये बातें एआईसीसी सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजेश लिलोठिया व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहीं. वे सोमवार को इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इंदिरा गांधी की ख्याति विश्व नेता के रूप में थी. उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश से गरीबी हटाने के कई कार्यक्रम चलाये गये. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
ये हुईंं सम्मानित : इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर समाज में अलग-अलग क्षेत्र के लिए काम करने वाली 101 महिलाओं को बिहार कांग्रेस ने इंदिरा शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया. इनमें प्रमुख रूप से सुधा वर्गीज, कंचन बाला, डॉ शाहीना खान, मंजुला डुंगडुंग, प्रो वीणा कर्ण, सरिता, प्रेमलता मिश्र, उषा, प्रतिमा, पूजा, प्रो इंदिरा झा, फतक हसन शामिल हैं.
ये रहे मौजूद : इस समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह, शरीफ अहमद रंगरेज, अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल जलील मस्तान, विजय शंकर दुबे, विश्व मोहन शर्मा, संजीव टोनी, डॉ ज्योति आदि.
अनिल कुमार शर्मा, प्रेमचन्द्र मिश्र, राजेश राम, एचके वर्मा, राजेश राठौड़, प्रो वीणा कर्ण, सुधा मिश्र, जयन्ती झा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement