21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार लायी जा रही 16 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पटना/बलिया : बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से शराब तस्कर बेहद सक्रिय हो गये हैं. तस्कर अवैध रूप से शराब बिहार में लाने के फिराक में लगे रहते है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई में आये दिन शराब तस्कर पकड़े जाते हैं. इसी क्रम में बिहार-यूपी बॉर्डर पर बलिया जिला पुलिस ने […]

पटना/बलिया : बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से शराब तस्कर बेहद सक्रिय हो गये हैं. तस्कर अवैध रूप से शराब बिहार में लाने के फिराक में लगे रहते है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई में आये दिन शराब तस्कर पकड़े जाते हैं. इसी क्रम में बिहार-यूपी बॉर्डर पर बलिया जिला पुलिस ने एक तिपहिया वाहन से बिहार ले जायी जा रही 16 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान में फेफना पुलिस ने रविवार को वैना तिराहे पर बलिया की तरफ से बिहार की तरफ जा रही पिकअप वाहन की जांच की गयी. इस वाहन से 120 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. वहीं, मौके से मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया.

शराब तस्कर से पूछताछ की गयी तो उसने जानकारी दिया कि शराब अमरसेन सिंह से लेकर आ रहा हूं. दो गाड़ियां और लोड की जा रही हैं. इस सूचना पर अमरसेन सिंह के घर की तलाशी ली गयी तो मौके पर दो कार से 55 पेटी व गोदाम से 700 पेटी व आठ बोरे में 1,920 बोतल बरामद हुई है. इस शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपये है. पुलिस पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें