दानापुर : राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया है. यह घटना बुधवार की देर रात थाने के सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर की है. बोलेरो पर सवार तीन अपराधियों ने गैस कटर से मात्र 15 मिनट में केनरा बैंक की एटीएम काट दी और 7.64 लाख रुपये ले उड़े.
मंकी कैप व हाथ में दस्ताने पहने हुए एक अपराधी ने उतर कर पहले एटीएम में घुस कर सीसीटीवी के केबल को काट दिया. इसके बाद मंकी कैप व हाथ में दस्ताने पहने हुए अपराधी ने गैस कटर से एटीएम को काट कर चार कैश बॉक्स में रखे हुए 7.64 लाख रुपये लेकर आराम से बोलेरो पर सवार होकर खगौल की ओर फरार हो गये.
इस संबंध में शाखा प्रबंधक संजय कुमार सुधांशु ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस को एटीएम से लूट की भनक गुरुवार को सुबह में करीब दस बजे हुई. पुलिस का कहना है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में बुधवार की रात करीब 3.44 बजे इस मार्ग से पुलिस गश्ती कर लौटी थी.
गश्ती जीप जाने के थोड़ी देर बाद बोलेरो सवार तीन अपराधियों ने पीछे से एटीएम के पास गाड़ी पार्क की. एक ने सीसीटीवी कैमरे के केबल तार को काट दिया. इसके बाद एटीएम को गैस कटर से काट कर चार कैश बॉक्सों में रखे 7.64 लाख रुपये लेकर बोलेरो पर सवार होकर चपंत हो गये. वारदात को अंजाम देने के तरीके पर गौर करें, तो अपराधी पूरी तरह ट्रेंड थे. उन्हें पता था कि किस तरह एटीएम को काट कर रुपये निकाले जा सकते हैं.
एटीएम पर तैनात नहीं था सुरक्षा गार्ड : एटीएम की सुरक्षा में बैंक की लापरवाही भी सामने आयी है, क्योंकि एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था. यह एटीएम बैंक के नीचे था और दिन रात खुला रहता था. सिर्फ रुपये डालने के लिए जिम्मेदार पहुंचते थे. एटीएम की सुरक्षा कैमरों के भरोसे थी.
एक ही रात दो एटीएम पर अपराधियों ने बोला धावा
दानापुर : थाना क्षेत्र के गोला रोड संत कैरेंस स्कूल के समीप इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम को बुधवार की देर रात बोलेरो सवार अपराधियों ने निशाना बनाने की कोशिश की. अपराधियों ने एटीएम में घुस कर सीसीटीवी कैमरे के केबल का तार काट दिया. इसके बाद एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन सेफ्टी अलार्म बजने के कारण वे भाग निकले.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह घटनास्थल पहुंच कर छानबीन करने में जुटे गये. बैंक शाखा प्रबंधक स्मृति सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे बैंक आया, तो बैंक के नीचे एटीएम को देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था. बैंक के नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज काे खंगाला.
सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से पता चला कि बुधवार की देर रात करीब 1.53 मिनट पर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी एटीएम में सटा कर लगायी गयी है. एक अपराधी ने एटीएम में घुस कर सीसीटीवी कैमरे का केबल काट दिया. इसके बाद गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया. एटीएम में लगा सेफ्टी अलार्म बजने लगा, तो अपराधी गोला रोड की ओर फरार हो गये. एटीएम में कोई गार्ड नहीं तैनात था.
क्या कहना है शाखा प्रबंधक का
बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे सफाईकर्मी राजू कुमार ने जब एटीएम बाहर से बंद देखा और सफाई करने के लिए खोला, तो देखा कि एटीएम का कैश बॉक्स गायब है. उन्होंने दानापुर थानाध्यक्ष व बैंक के वरीय अधिकारियों को फोन पर घटना की सूचना दी.
एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और टेक्नीशियन को बुला कर जांच करायी जा रही है. फिंगर प्रिंट की भी जांच करायी जा रही है. जल्द ही गिरोह का सुराग लगा लिया जायेगा.
एटीएम कटने के मामले में बेऊर के प्रभारी थानाध्यक्ष, एएसआई व तीन जवान निलंबित
पटना : बेऊर थाना इलाके में यूनियन बैंक के एटीएम काट कर 35 लाख रुपये निकालने की घटना को एसएसपी मनु महाराज ने काफी गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने शुक्रवार को बेऊर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह , एएसआई मेघनाथ गुप्ता व तीन जवानों को निलंबित कर दिया.
बताया जाता है कि जिस इलाके में एटीएम कटने की घटना हुई है, उस इलाके में बुधवार की रात गश्ती करने की जिम्मेवारी एएसआई मेघनाथ गुप्ता व तीन जवानों की थी. लेकिन उन लोगों के रहते घटना हो गयी. इसके कारण एसएसपी ने इसे कार्य में लापरवाही माना और तीनों को निलंबित कर दिया.
दो घंटे तक एटीएम चोर बोलेरो से घूमते रहे पुलिस को भनक तक नहीं लगी
दानापुर : बोलेरो सवार अपराधियों दो घंटे तक बेली रोड व खगौल रोड में एटीएम काे निशान बनाते रहे. पुलिस को भनक तक नहीं लगी. गुरुवार की रात पुलिस गश्ती करती रहती तो सगुना मोड़ व गोला रोड में एटीएम को अपराधी गैस कटर से नहीं काट पाते. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात करीब 1.53 मिनट से 157 मिनट तक गोला रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के नीचे एटीएम मशीन को बोलेरो सवार तीन अपराधियों ने गैस कटर से कटाने का प्रयास किया, परंतु एटीएम में लगे सेफ्टी अलार्म बजाने से एटीएम में चोरी होने से बच गये. मजे की बात यह बोलेरो सवार तीन अपराधियों ने दो घंटे तक गोला रोड, बेली रोड, सगुना मोड़ व खगौल रोड में घूमते रहे. पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे
पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में आईसीआईसीआई का एटीएम है. इस एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था. कुछ ही दूरी पर एसबीआई के ब्रांच के बाहर एक एटीएम था, जहां गार्ड मौजूद दिखा. हालांकि उसी बिल्डिंग में दो और एटीएम थे, लेकिन उसमें कोई गार्ड नहीं था. बोरिंग केनाल रोड में एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं, लेकिन केवल एक में ही गार्ड मौजूद था.
दानापुर मार्ग के मैनपुरा में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. इसमें भी कोई गार्ड नहीं था. इसी प्रकार बुद्धा कॉलोनी, कंकड़बाग, एक्जीबिशन रोड, कदमकुआं आदि इलाके में स्थित कई एटीएम में गार्ड नहीं थे.
