Advertisement
पटना : स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में जुटेगा निगम
15 दिसंबर से पहले पहुंचने वाली हैं केंद्र की दो टीमें पटना : छठ पूजा में शहर की बेहतर साफ-सफाई की गयी. छठ पूजा खत्म हो गया, तो अब निगम प्रशासन स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में जुट गये है. 15 दिसंबर से पहले केंद्र की दो टीम पहुंचने वाली है. इसमें एक टीम डक्यूमेंट की पड़ताल […]
15 दिसंबर से पहले पहुंचने वाली हैं केंद्र की दो टीमें
पटना : छठ पूजा में शहर की बेहतर साफ-सफाई की गयी. छठ पूजा खत्म हो गया, तो अब निगम प्रशासन स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में जुट गये है. 15 दिसंबर से पहले केंद्र की दो टीम पहुंचने वाली है. इसमें एक टीम डक्यूमेंट की पड़ताल करेंगी, तो दूसरी टीम ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर किये गये कार्य का स्थल निरीक्षण करेंगी.
इस दोनों टीम की रिपोर्ट पर ही अंक व रैंकिंग की जायेगी. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि पटना नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में 25 से नीचे रहे. इस रैंकिंग को प्राप्त करने को लेकर नगर आयुक्त ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ठोस कचरा प्रबंधन व स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले कार्यों को प्रमुखता के साथ निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करना सुनिश्चित करें.
नहीं हो रहा शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन
गुरुवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सिटी मैनेजरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि किये जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से संतुष्ट नहीं हूं. निगम में संसाधनों की कमी नहीं है और संसाधनों का उपयोग करते हुए शत प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन सुनिश्चित कराएं. नगर आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के दौरान जैसे चुनौती लेकर काम किया है, उसी तरह चुनौती लेकर स्वच्छता रैंकिंग को लेकर काम करें.
नियमित रूप से करें सड़कों की धुलाई
नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि शहर में वायु प्रदूषण बढ़ गया है. वायु प्रदूषण की रोक-थाम को लेकर नियमित रूप से सड़कों की धुलाई कराएं, ताकि हवा में धुल-कण नहीं मिले. वहीं, कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के गंदे जगहों को चिह्नित करें और उन जगहों को मिथिला पेंटिंग के जरिये सुंदर बनाना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement