14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज : रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ पालीगंज बाजार बंद

हत्या की सीबीआई जांच की मांग पालीगंज : खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के मेरा गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के सामने रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमित भूषण की हत्या के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार को बंद करवाते हुए पटना- औरंगबाद मुख्य मार्ग […]

हत्या की सीबीआई जांच की मांग
पालीगंज : खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के मेरा गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के सामने रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमित भूषण की हत्या के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार को बंद करवाते हुए पटना- औरंगबाद मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया
.
बीच सड़क पर टायर जलाते हुए रालोसपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे. जाम सुबह ग्यारह बजे से दोपहर बारह बजे तक रहा.
इस दौरान सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. वहीं, व्यवसायियों ने हत्या के विरोध में स्वेच्छा से बाजार बंद रखा. रालोसपा कार्यकर्ता ने प्रखंड अध्यक्ष हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा , मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों के भरण-पोषण के लिए सरकारी सहायता की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना के बाद डीएसपी मनोज पांडे और पालीगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित रालोसपा कार्यकर्ताओं को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनकी मांगों को राज्य सरकार के पास अनुसंशित कर भेजने की बात कह कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें