Advertisement
जंक्शन पर आज से लौटने वाले यात्रियों की बढ़ेगी भीड़
पटना : बुधवार को छठ पूजा संपन्न होने के बाद गुरुवार से लौटने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. गुरुवार से अगले 10 से 15 दिनों तक पटना जंक्शन पर भारी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होगी. इस भीड़ में स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी और भगदड़ की माहौल नहीं बनें, इसको लेकर दानापुर […]
पटना : बुधवार को छठ पूजा संपन्न होने के बाद गुरुवार से लौटने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. गुरुवार से अगले 10 से 15 दिनों तक पटना जंक्शन पर भारी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होगी. इस भीड़ में स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी और भगदड़ की माहौल नहीं बनें, इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. वहीं, रेलयात्रियों को ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़े, तो वेटिंग हॉल के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गयी है.
चार स्टेशनों पर बनाये गये अतिरिक्त वेटिंग हॉल : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन के अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ जुटती है. इन यात्रियों को वेटिंग हॉल में जगह नहीं मिली, तो आराम से ट्रेन का इंतजार कर सकें, इसको लेकर इन स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गयी है. पटना जंक्शन के मुख्य द्वार व करबिगहिया छोर के सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल लगाया गया है और बैठने की बेहतर व्यवस्था की गयी है.
पटना जंक्शन पर की गयी अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था, जीआरपी के भी जवानों की लगायी गयी ड्यूटी
पटना : छठ पूजा के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने अतिरिक्त जनरल टिकट व तत्काल टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है. पटना जंक्शन पर सामान्य दिनों में जनरल के 18 काउंटर खुले रहते थे, जिसे बढ़ा कर 30 काउंटर कर दिया गया है.
वहीं, तत्काल टिकट को लेकर सिर्फ दो काउंटर हैं, जिसकी संख्या बढ़ा कर करीब 10 की गयी है. दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने बताया कि तत्काल टिकट हो या फिर जनरल टिकट की बुकिंग में यात्रियों को परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर व पाटलिपुत्र में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement