Advertisement
मोकामा : लोजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
मोकामा : थाना अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास लोजपा नेता शंभु सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. यह घटना रविवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे हुई. इस घटना में लोजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि वह तेराहा बाजार से छतरपुरा स्थित आवास से बाइक से लौट रहे […]
मोकामा : थाना अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास लोजपा नेता शंभु सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. यह घटना रविवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे हुई. इस घटना में लोजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि वह तेराहा बाजार से छतरपुरा स्थित आवास से बाइक से लौट रहे थे.
इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर ताबड़तोड़ पांच-छह राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली लोजपा नेता के पेट में लग गयी. वह बाइक से सड़क किनारे गिर कर तड़पने लगे. इधर, वारदात के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. बाद में लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में उन्हें बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.
कयास लग रहा है कि एफसीआई में ठेके के विवाद में लोजपा नेता पर फायरिंग की गयी है. शंभु सिंह लोजपा के बाढ़ संगठन के जिला अध्यक्ष हैं. वहीं, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी माने जाते हैं. सूरजभान के बंगला से लौटने के दौरान ही यह घटना घटी. फायरिंग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, मामले की छानबीन शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement