Advertisement
त्रुटि रहित परीक्षाफल देने के लिए सीबीएसई की तैयारी, परीक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण गणित के शिक्षक होंगे प्रतिनियुक्त
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में बोर्ड ने त्रुटि रहित रिजल्ट देने के उद्देश्य से कई आवश्यक निर्णय लिये हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर अंकों की गणना तक को लेकर बोर्ड अपेक्षाकृत काफी […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में बोर्ड ने त्रुटि रहित रिजल्ट देने के उद्देश्य से कई आवश्यक निर्णय लिये हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर अंकों की गणना तक को लेकर बोर्ड अपेक्षाकृत काफी गंभीर है.
इसके तहत मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त करने से पहले परीक्षकों (शिक्षक) को बोर्ड की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष तौर पर गणित और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा, ताकि अंकों की गणना आदि में गड़बड़ी न हो.
अधिक संख्या में प्रतिनियुक्त होंगे परीक्षक
इस बार बोर्ड ने त्रुटि रहित के साथ ही समय से रिजल्ट की घोषणा करने की भी तैयारी की है. इसके लिए इस बार मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में अधिक परीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. स्कूलों की ओर से शिक्षकों का ब्योरा बोर्ड को सौंपा गया है. इसमें प्राचार्य, उप प्राचार्य, टीजीटी, पीजीटी समेत सभी श्रेणी के शिक्षकों का ब्योरा शामिल है. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष करीब 2200 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे, जहां लगभग 50 हजार परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
गड़बड़ी पर हो चुकी है कार्रवाई
हालांकि पिछले वर्ष भी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था, बावजूद मूल्यांकन में गड़बड़ियों की शिकायत बोर्ड को मिली थी. ऐसी गड़बड़ियां भी पायी गयी थी, जिसमें अंकों की गणना में त्रुटि थी. इस कारण कई विद्यार्थियों का रिजल्ट व डिवीजन प्रभावित हुआ था. इसे गंभीरता से लेते हुए बोर्ड की ओर से 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं (परीक्षक) के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. सूत्रों के अनुसार बोर्ड पिछले वर्ष की त्रुटियों को दूर करने की दिशा में हर संभव तैयारी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement