Advertisement
पटना : ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, पुलिस जुटी छानबीन में पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला मुहल्ले में सोमवार की देर रात 23 वर्षीय युवक राजा कुमार की ईंट- पत्थर से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके होने की जानकारी पुलिस […]
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, पुलिस जुटी छानबीन में
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला मुहल्ले में सोमवार की देर रात 23 वर्षीय युवक राजा कुमार की ईंट- पत्थर से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है.
मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके होने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में अभी जांच- पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को मंगलवार की शाम सौंप दिया है. मृतक राजा कुमार का धागा के रिल बनाने का पुश्तैनी कारोबार है. पुलिस की मानें तो रुपये के लेन-देन के लिए हुए विवाद में यह घटना घटी है.
थानाध्यक्ष की मानें तो प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि जुआ खेलने व नाल काटने के दरम्यान रुपये के लेन-देन में विवाद हुआ था. संभावना है कि उसी वजह से यह घटना घटी है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है. परिजनों की ओर से भी अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. एएसपी की मानें तो परिजनों ने दाह- संस्कार के बाद शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.
बताते चलें कि बीते एक नवंबर को भी बदमाशों ने ईंट पत्थर व चाकू से नुरुउद्दीनगंज मुहल्ले में माधो मिल मुहल्ला में रहने वाला स्वर्गीय लक्ष्मी चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ कल्लू चौधरी की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement