Advertisement
मोकामा : राजेंद्र पुल स्टेशन पर मालगाड़ी में लूटपाट का प्रयास, मारपीट
मोकामा : राजेंद्र पुल स्टेशन पर सोमवार की देर रात मालगाड़ी में लूटपाट का प्रयास किया गया. विरोध करने पर गार्ड सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट की गयी. वहीं, गार्ड का मोबाइल व दो हजार रुपये लेकर अपराधी फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक ट्रैक क्लीयर नहीं होने पर राजेंद्र पुल स्टेशन पर मालगाड़ी शाम […]
मोकामा : राजेंद्र पुल स्टेशन पर सोमवार की देर रात मालगाड़ी में लूटपाट का प्रयास किया गया. विरोध करने पर गार्ड सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट की गयी. वहीं, गार्ड का मोबाइल व दो हजार रुपये लेकर अपराधी फरार हो गये.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक क्लीयर नहीं होने पर राजेंद्र पुल स्टेशन पर मालगाड़ी शाम से ही खड़ी थी. अचानक पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके. उन्होंने मालगाड़ी पर लदे सामानों को लूटने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वहीं, घटना की सूचना रेल पुलिस को दे दी.
इससे आक्रोशित होकर अपराधियों ने गार्ड के साथ मारपीट की. इसी बीच आरपीएफ जवान पहुंच गये. जवानों को आता देखकर अपराधी फरार हो गये. गार्ड ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मोकामा आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार घटनास्थल बरौनी जीआरपी का है. मामले की छानबीन के लिए बरौनी जीआरपी को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement