29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जनसाधारण बेपटरी, पांच ट्रेनों के रूट बदले

दानापुर-दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस के खुलने के पांच मिनट बाद हुआ हादसा पटना : दानापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को अप 13257 आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन स्टेशन से खुली व सेंट्रल केबिन के पहले तक […]

दानापुर-दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस के खुलने के पांच मिनट बाद हुआ हादसा
पटना : दानापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को अप 13257 आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन स्टेशन से खुली व सेंट्रल केबिन के पहले तक पहुंची ही नहीं थी कि ट्रेन का इंजन व जेनेरेटर आगे निकल गया.
उसके बाद चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. इससे पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम देर रात तक चलता रहा. इसके कारण पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए पटना जंक्शन से रवाना किया गया. वहीं, तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को रिशेड्यूल और चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया. एक्सप्रेस ट्रेनों के रिशेड्यूल और पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं मोकामा स्टेशन पर टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस के यात्रियों ने जम कर हंगामा किया.
जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित
ट्रेन संख्या 13257 दानापुर-दिल्ली जन साधारण एक्सप्रेस रविवार को निर्धारित समय 3:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. पांच मिनट बाद ही 3:50 बजे दानापुर स्टेशन के समीप ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. घटना की सूचना पर जीएमएल सी त्रिवेदी व दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में जीएम एलसी त्रिवेदी ने बताया कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी भी यात्री को मामूली चोट की भी सूचना नहीं है.
घटना में प्रथमदृष्टया इंटरलॉकिंग का अभाव सामने आया है. हालांकि, जीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी है, जो घटना की जांच करेगी. इस टीम में सीएसई, सीटीपीएम व सीएसओ को शामिल किया गया है.
गया रूट से रवाना की गयी एक्सप्रेस
घटना के बाद रूट बाधित होने से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली संपूर्णक्रांति व राजधानी एक्सप्रेस, इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस, भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और कोलकाता से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर रवाना किया गया. इसमें सिर्फ संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय से रवाना हुई बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों को घंटा-डेढ़ घंटा की देरी से रवाना किया गया.
आरआरआई के अभाव में ज्यादा हुई परेशानी : दानापुर स्टेशन
का यार्ड काफी पुराना है. इसको दुरुस्त करने को लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने 25 करोड़ की लागत से यार्ड व आरआरआई की योजना बनायी थी जो एक वर्ष से लटकी हुई है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि दानापुर स्टेशन पर आरआरआई की सुविधा होती तो अप लाइन रेलखंड पर दुर्घटना के आधे-एक घंटे में ही परिचालन सामान्य कर लिया जाता. लेकिन, सिर्फ सिविल वर्क किया जा रहा है. इससे अप लाइन पर पूरी तरह परिचालन ठप हो गया और रात्रि के 11 बजे तक परिचालन सामान्य होने की संभावना है.
तीन ट्रेनें रिशेड्यूल
अप लाइन पर परिचालन ठप होने से तीन
ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया. इसमेंदानापुर से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस का समय रात्रि 12:00 बजे, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का समय रात्रि 11:30 बजे और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का समय सोमवार की सुबह 6:00 बजे निर्धारित किया गया.
वहीं, ट्रेन संख्या 53230 दानापुर-राजगीर, ट्रेन संख्या 63213 पटना-आरा, ट्रेन संख्या 63261 फतुहा-बक्सर और ट्रेन संख्या 63231 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष आदि पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 63218 दानापुर-मोकामा मेमू को दानापुर के बदले पटना से रवाना किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें