Advertisement
दनियावां : भाजपा नेता और उसके बेटे समेत चार को जेल
पुलिस पर पथराव करने का आरोप दनियावां : गुरुवार की रात्रि पुलिस शराब विक्रेता को गिरफ्तार करने के लिए दनियावां गांव में छापेमारी करने गयी थी. पुलिस को देखते ही गांव के कुछ युवकों ने चोर-चोर का हल्ला कर पथराव कर दिया था. थानाध्यक्ष ने एक युवक कारू कुमार को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. […]
पुलिस पर पथराव करने का आरोप
दनियावां : गुरुवार की रात्रि पुलिस शराब विक्रेता को गिरफ्तार करने के लिए दनियावां गांव में छापेमारी करने गयी थी. पुलिस को देखते ही गांव के कुछ युवकों ने चोर-चोर का हल्ला कर पथराव कर दिया था.
थानाध्यक्ष ने एक युवक कारू कुमार को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की रात्रि थानाध्यक्ष दल बल के साथ दनियावां गांव के पश्चिम स्थित भाजपा नेता अनिरुद्ध राम चंद्रवंशी के घर पहुंचे और घर में घुस कर भाजपा नेता अनिरुद्ध राम चंद्रवंशी व उसके बेटे सोनू कुमार और भगिना रजनीश कुमार को पकड़ लिया. और जम कर पिटाई की.
पिटाई से बेहोश भाजपा नेता के पुत्र सोनू कुमार को दनियावां पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. दनियावां पुलिस ने पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर पांच को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, थानाध्यक्ष ने पिटाई की मामले से इन्कार किया है. फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा का कहना है कि उस पर पुलिस केस था इसलिए गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement