Advertisement
खगौल : नाटक में बढ़ते प्रदूषण से कुप्रभावों को दर्शाया
खगौल : शनिवार को नाट्य संस्था सदा लोक मंच की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में ‘जहर’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. ‘प्रदूषण पर रोक लगाओ रे भइया, सबका जीवन बचाओ’ संगीत से नाटक की शुरुआत की गयी. उदय कुमार लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘जहर’ के माध्यम से बेतहाशा बढ़ते प्रदूषण […]
खगौल : शनिवार को नाट्य संस्था सदा लोक मंच की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में ‘जहर’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. ‘प्रदूषण पर रोक लगाओ रे भइया, सबका जीवन बचाओ’ संगीत से नाटक की शुरुआत की गयी.
उदय कुमार लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘जहर’ के माध्यम से बेतहाशा बढ़ते प्रदूषण से हो रही समस्याओं, इसके कुप्रभावों को दर्शाया. गाड़ियों से निकलते विषैले धुएं, रबर, पाॅलिथीन, प्लास्टिक आदि के कचरे जलाने से पटाखों से बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण फैल रहा है, इस कारण सांस लेना दूभर होता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता व्यक्त की है. एक तरफ अंधे विकास की दौड़ में जंगल-पहाड़ को नष्ट किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग बेतहाशा प्रदूषण फैला रहे हैं.
जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं. बढ़ता प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों पर तेजी से असर दिखाता है, इसके कुप्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है. यानी इस पर आज नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जायेंगी. नाटक में दीवाली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे न चलाने की अपील की गयी है. पटाखे न चलाकर, पर्यावरण की रक्षा में एक कदम, जो दीवाली का सबसे अच्छा उपहार होगा.
वायु प्रदूषण के साथ जल प्रदूषण, गंदगी, मिलावटी खाद्य पदार्थ आदि के प्रति सचेत करते हुए लोगों को स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संदेश दिया गया. कलाकारों में अशोक गिरी, विनय, बिभूति, आलोक कुमार, कन्हैया, कमेश्वर, राजीव रंजन, अमरेंद्र, सूरज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement