Advertisement
बीपीएससी : 22 नवंबर से शुरू होगा साक्षात्कार, जल्द जारी होगा शेड्यूल
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में 1650 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग की ओर से बताया गया है कि सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि 325 रिक्तियों के विरुद्ध 827, अनुसूचित जाति कोटि […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में 1650 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग की ओर से बताया गया है कि सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि 325 रिक्तियों के विरुद्ध 827, अनुसूचित जाति कोटि की 105 रिक्तियों के विरुद्ध 275, अनुसूचित जनजाति कोटि की पांच रिक्तियों के विरुद्ध 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 112 रिक्तियों के विरुद्ध 286, पिछड़ा वर्ग कोटि की 77 रिक्तियों के विरुद्ध 203 तथा पिछड़े वर्ग की महिला कोटि की 18 रिक्तियों के विरुद्ध 46 अभ्यर्थी शामिल हैं.
पिछले 27, 28, 29 अप्रैल तथा चार मई को पटना स्थित विभिन्न केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 642 पदों के लिए नियुक्ति निकाली गयी थी. परीक्षा परिणामों के साथ ही आयोग ने साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है. साक्षात्कार 22 नवंबर से आरंभ होगा.
आगामी दिनों में आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के शेड्यूल की घोषणा की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गयी है.
बीएसएससी : सात हजार एएनएम पदों के काउंसेलिंग सह साक्षात्कार का रिजल्ट जारी
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने एएनएम के 7000 पदों के लिए आयोजित काउंसेलिंग सह साक्षात्कार के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. आयोग के अनुसार अनुशंसित सूची बढ़ते हुए अनुक्रमांक व कोटिवार जारी की गयी है. इसमें 6478 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ के रिजल्ट विदहेल्ड भी रखे गये हैं.
सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. कोटिवार सफल अभ्यर्थियों में सामान्य कैटेगरी के 3395, जेनरल (आंख) के 9, जेनरल (कान) के 9, जेनरल (अॉर्थो) के 35, एससी के 709, एसटी के 61, एमबीसी के 1222, एमबीसी (आंख) के 1, एमबीसी (ऑर्थो) के 1, बीसी के 815, बीसी (आंख) के 7, बीसी (ऑर्थो) के 8, डब्ल्यूबीसी के 204 तथा डब्ल्यूबीसी (आर्थो) कैटेगरी के 2 अभ्यर्थी शामिल हैं. आयोग ने सूची के साथ कोटिवार कटऑफ भी जारी किया है.
किस कैटेगरी का कितना कटऑफ
सामान्य 65.72, सामान्य (आंख) 40.17, सामान्य (कान) 41.6, सामान्य (ऑर्थो) 42.38, एससी 34.17, एसटी 39.28, एमबीसी 45.82, एमबीसी (आंख) 44.28, एमबीसी (ऑर्थो) 42.39, बीसी 58.96, बीसी (एफएफ) 44.5, बीसी (आंख) 42.17, बीसी (ऑर्थो) 52.57, डब्ल्यूबीसी 57, डब्ल्यूबीसी (ऑर्थो) 51.83 अंक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement