पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन. एएसआई, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को बीएमपी-5 परिसर में मतदान होगा.
अध्यक्ष पद के लिए बिहार पुलिस एसोसिएशन की पटना इकाई के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह और अरविंद राम के बीच मुकाबला है. कुल छह पदों के लिए 18 पुलिस पदाधिकारी चुनाव मैदान में हैं. पुलिस मुख्यालय ने भी बिहार पुलिस एसोसिएशन के 39 वां अधिवेशन एवं केंद्रीय पदधारकों के चुनाव में शामिल करीब 1800 पुलिस पदाधिकारियों का एक नवंबर से तीन नवंबर तक का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने को सभी एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को आदेश जारी भी कर दिया है. हंगामा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
निर्वाचन मंडल में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सहित 21 चुनाव पदाधिकारी हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए चार बूथ बनाये गये हैं. मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी जायेगी.
