Advertisement
फुलवारीशरीफ : दो पेटी ठेकेदारों का अपहरण, बरामद
फुलवारीशरीफ : बकाया मजदूरी विवाद को लेकर मजदूरों ने दो पेटी ठेकेदारों को स्काॅर्पियो में बैठा कर अपहरण करके बाढ़ ले भागे. मगर एनटीपीसी थाने क्षेत्र में जाम लगने के कारण पेटी ठेकेदार गाड़ी पर ही चिल्लाने लगे. स्थानीय लोग जमा हो गये. पुलिस मौके पर पहुंच कर पेटी ठेकेदार को मजदूरों के चुंगल से […]
फुलवारीशरीफ : बकाया मजदूरी विवाद को लेकर मजदूरों ने दो पेटी ठेकेदारों को स्काॅर्पियो में बैठा कर अपहरण करके बाढ़ ले भागे. मगर एनटीपीसी थाने क्षेत्र में जाम लगने के कारण पेटी ठेकेदार गाड़ी पर ही चिल्लाने लगे.
स्थानीय लोग जमा हो गये. पुलिस मौके पर पहुंच कर पेटी ठेकेदार को मजदूरों के चुंगल से मुक्त कराया. चालक समेत पांच मजदूर को गिरफ्तार किया. आईएसबीटी के रोहतास निवासी पेटी ठेकेदार नीलेश कुमार और गया निवासी पेटी ठेकेदार दिलीप कुमार बैरिया में निर्माणाधीन बस पड़ाव का काम करा रहे थे.
मजदूरों का ठेकेदारों पर करीब आठ से दस लाख रुपये मजदूरी बाकी हो गयी. मजदूर मजदूरी की मांग कर रहे थे तब ठेकेदार उनलोगों को मजदूरी नहीं दे रहा था. तब मजदूरों ने एक प्लान बनाया कि एक गाड़ी भाड़े में लेकर उठा लिया जाये. प्लान के मुताबिक रविवार की रात साथ में खाना खाया. मजदूरों ने दोनों ठेकेदारों को गुड फेथ में लिया और स्काॅर्पियो में बैठा कर अपने पैतृक जिला कटिहार लेजा रहे थे. दोनों ठेकेदारों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.लोगों ने एनटीपीसी पुलिस को सूचना दी. पुिलस ने दोनों ठेकेदारों को मुक्त कराया.
इस मामले में चालक समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार होने वालों में मो साबीर, मो शहबाज, मोएहतेशाम, मोशमशाद हैं. ये सभी कठिहार के निवासी हैं.
चालक प्रिंस कुमार पटना निवासी है. थानेदार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एनटीपीस पुलिस ने रविवार की दोपहर सूचना दिया कि दो ठेकेदारों का अपहरण करके कटिहार ले जा रहे थे. उसे मुक्त कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement