Advertisement
दनियावां में किसानों ने सड़क और पुल निर्माण कार्य रोका
दनियावां : प्रखंड के दनियावां बाजार के समीप फतुहा-हरनौत-बाढ़ एनएच 30ए के चौड़ीकरण को लेकर चल रहे सड़क निर्माण और विश्व बैंक के सहयोग से बन रहे पुल के कार्य को किसानों ने रविवार को आवासीय भूमि के अनुसार मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया. प्रदर्शन कर रहे […]
दनियावां : प्रखंड के दनियावां बाजार के समीप फतुहा-हरनौत-बाढ़ एनएच 30ए के चौड़ीकरण को लेकर चल रहे सड़क निर्माण और विश्व बैंक के सहयोग से बन रहे पुल के कार्य को किसानों ने रविवार को आवासीय भूमि के अनुसार मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि एनएच के अधिकारियों और भू-अर्जन के अधिकारियों ने हमलोगों को झांसे में रखकर काम शुरू किया, पर जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया.
प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क और पुल निर्माण में लगे मजदूरों और जेसीबी मशीन व हाइवा ट्रक को कार्यस्थल से हटा दिया और अधिकारियों को भगा दिया. मौके पर मौजूद एनएच के सहायक अभियंता विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ किसानों को प्रति डिसमिल चालीस हजार रुपये कृषि योग्य भूमि का मुआवजा दिया गया है. जिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है, वे अपनी भूमि का आवासीय भूमि की दर से मुआवजे की मांग सरकार से करते हुए इसको लेकर ट्रिब्यूनल में केस दर्ज किया है.
केस का फैसला आते ही किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.उन्होंने किसानों से काम नहीं रोकने की अपील की, पर किसानों का कहना था कि जब तक जमीन का आवासीय भूमि के अनुसार मुआवजा सरकार नहीं देगी एनएच- 30 ए का कार्य बंद रहेगा. किसानों के उग्र रूप को देखकर एनएच के कार्यपालक अभियंता दनियावां थाने में जाकर बैठ गये और वरीय अधिकारियों की पूरे मामले की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement