11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इस बात पर भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे, कई राउंड फायरिंग, तोड़फोड़, नाबालिग को लगी गोली

गेसिंग खेलते बिल्ला गैंग के तीन लोग पकड़ाये, पुलिस को सूचना देने के आरोप में हुई मारपीट पटना : राजेंद्रनगर रोड नंबर-10 रविवार की शाम रणक्षेत्र बन गया. दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट राजेंद्रनगर और महमूदी चक के लोगों के बीच हुई है. इस दौरान करीब एक घंटे तक लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी […]

गेसिंग खेलते बिल्ला गैंग के तीन लोग पकड़ाये, पुलिस को सूचना देने के आरोप में हुई मारपीट
पटना : राजेंद्रनगर रोड नंबर-10 रविवार की शाम रणक्षेत्र बन गया. दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट राजेंद्रनगर और महमूदी चक के लोगों के बीच हुई है. इस दौरान करीब एक घंटे तक लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को चोट आयी है. वहीं दोनों तरफ से की गयी कई राउंड फायरिंग में संतोष कुमार (15) के पीठ में गोली लग गयी. उसे इलाज के लिए राजेश्वरी नरसिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर अपना दवा इलाज कराया है.
इस घटना से राजेंद्रनगर से लेकर महमूदी चक तक दहशत और तनाव का माहौल बन गया. भारी संख्या में दोनों तरफ के लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे. वहीं मारपीट व फायरिंग की सूचना मिलते ही कदमकुआं के अलावा आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस को घटना स्थल से कुछ खोखे भी मिल हैं. पुलिस ने घटना के बाद महमूदी चक में कई जगह पर छापेमारी की है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मुखबिरी के आरोप में बिल्ला गैंग के लोगों ने की मारपीट
घटना के पीछे पुलिस की मुखबिरी को कारण बताया जा रहा है. महमूदी चक का रहने वाला बिल्ला साहनी और उसके गैंग के लोग गेसिंग खेलवाते हैं. शनिवार को पुलिस ने लोहानीपुर में गेसिंग खेलवा रहे तीन को गिरफ्तार किया था. बिल्ला गैंग को शक है कि यह मुखबिरी राजेंद्रनगर रोड नंबर-10 के लड़कों ने किया है. इसी बात को लेकर बिल्ला गैंग के लोग राजेंद्र नगर पहुंचे और पत्थरबाजी करने लगे.
इस पर राजेंद्रनगर के लोग भी लाठी-डंडा और लेकर मारपीट करने लगे. वहीं पुलिस की मानें तो रविवार की सुबह लोहानीपुर में ई-रिक्शा और वैगनआर में टक्कर हो गयी थी. ई-रिक्शा वाला महमूदीचक का जबकि वैगनार के ऑनर राजेंद्रनगर के हैं. टक्कर के दौरान वैगनार चालक ने ई-रिक्शा चालक को पीट दिया जिससे यह मामला हुआ.
पुलिस के पहुंचने के बाद भी होती रही फायरिंग, पत्थरबाजी
राजेंद्रनगर में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस तो पहुंची, लेकिन तत्काल घटना पर काबू नहीं कर सकी. लोग दो फांक होकर खड़े रहे.
पुलिस की मौजूदगी में दोनों तरफ से कुछ-कुछ देर पर पत्थरबाजी होती रही. भीड़ के बीच से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. संवेदनशील माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. देर रात तक वहां तनाव बना हुआ था. पुलिस लोगों को वहां से हटाने में जुटी रही. मौके पर डीएसपी सदर, डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर तथा सिटी एसपी पहुंचे हुए थे.
इधर, जीवी मॉल में पूल गेम खेलने को लेकर मारपीट
बोरिंग रोड चौराहे पर मौजूद जीवी मॉल में हैंगआउट के पास पूल गेम खेलने को लेकर दो छात्र गुटों ने आपस में मारपीट की है. घटना रविवार की शाम की है. इस दौरान एक पक्ष ने बाइकर्स गैंग को भी बुला लिया था. किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स गैंग के लड़के जीवी मॉल पहुंचे और दो छात्रों को जमकर पीटा. काफी देर तक मारपीट और खदेड़ा-खेदड़ी हुई.
इस दौरान एसकेपुरी पुलिस को फोन किया गया. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उससे पहले सभी भाग गये. थानेदार का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है. सीसीटीवी फुटेज देखा जायेगा. मारपीट करने वालों की पहचान करके कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें