नयी दिल्ली/पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए के सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने की कवायद तेज हो गयी है. लिहाजा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह जहां पटना पहुंचने वाले थें. वहीं, उन्होंने ने पटना आने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है. नीतीश कुमार शनिवार को अपने दिल्ली आवास 6 कामराज लेन से निकलकर बिहार भवन पहुंचे. जहां, सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी नीतीश कुमार के साथ बैठक को लेकर वहां पहुंचे. बिहार भवन में नीतीश कुमार के अलावा जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी मौजूद हैं. साथ ही बिहार जदयू अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह भी नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए बिहार भवन पहुंचे हैं. समझा जा रहा है ये दोनों नेता पार्टी की अहम बैठक में लोकसभा सीटों को चिह्नित सीट बंटवारे में मदद करेंगे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी साथियों को भी सम्मानजनक जगह दी जायेगी. अगले दो तीन दिनों में सीटों की संख्या के बारे में घोषणा कर दी जायेगी. शाह ने कहा कि यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. सीटों के बंटवारे में संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक बार सैद्धांतिक बातें तय हो जाने के बाद कौन किन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे में बिहार की पार्टी इकाई और नीतीश कुमार चर्चा करके चीजें तय कर लेंगे.