31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडीयू-बीजेपी का फॉर्मूला लोजपा को आया पसंद, कहा- नीतीश के साथ आने से NDA का प्रदर्शन होगा बेहतर

नयी दिल्ली/पटना : बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए सबको कॉम्प्रोमाइज करना होगा. नीतीश जी के साथ आने से NDA का प्रदर्शन बेहतर होगा. उम्मीद है कि सम्मानजनक बंटवारा होगा. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि […]

नयी दिल्ली/पटना : बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए सबको कॉम्प्रोमाइज करना होगा. नीतीश जी के साथ आने से NDA का प्रदर्शन बेहतर होगा. उम्मीद है कि सम्मानजनक बंटवारा होगा. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि हमारी पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन, जब गठबंधन की बात होती है तो कुछ समझौते करने पड़ते हैं.

विदित हो कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी और छह पर जीत दर्ज की थी. सूत्रों की मानें तो जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एलजेपी के खाते में चार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के खाते में दो सीटें जा सकती हैं. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सभी घटक दलों का एक ही मत है. शाह ने कहा कि यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. सीटों के बंटवारे में संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक बार सैद्धांतिक बातें तय हो जाने के बाद कौन किन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें