पटना : राजधानी पटना से रोसड़ा जा रही बस अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास पलट जाने से चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को पीएमसीएच और एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें :पटना : CBI कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
जानकारी के मुताबिक, पटना से यात्रियों को लेकर रोसड़ा जा रही एक बस अगमकुआं थाना के धनुकी मोड़ के पास शुक्रवार को पलट गयी. बताया जाता है कि अगम कुआं थाना क्षेत्र के धनुकी गांव के पास धनुकी मोड़ पर टर्न लेते ही 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना का कारण चालक द्वारा बस पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. घायल यात्रियों ने बताया कि बस तेज गति में थी, चालक ने जैसे ही मोड़ पर टर्न लिया, बस 15 फीट खाई में गिर गयी. बस में सवार चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो दर्जन से ज्यादा यात्री हादसे में घायल हो गये.
यह भी पढ़ें :स्मृति ईरानी के बयान के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, केंद्रीय मंत्री ने कहा था…
यह भी पढ़ें :ED ने कुख्यात अशोक यादव की 15 करोड़ की संपत्ति जब्त की, तेजस्वी संग तस्वीर हुई थी वायरल
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच भेज दिया. जबकि, सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. बस के नीचे भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जतायी गयी है. घटना के संबंध में पटना के एसएसपी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, यहअनुसंधान का विषय है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की जायेगी. इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा.