Advertisement
पटना : मशीन एक, जांच एक पर दाम अलग-अलग, मरीज परेशान
एमआरआई और सीटी स्कैन जांच में भारी खेल, रोकने वाला कोई भी नहीं पटना : राजधानी पटना में रेडियोलॉजी जांच में लंबा खेल चल रहा है. एक ही जांच का शहर के अलग-अलग रेडियोलॉजी संचालक अलग-अलग रेट ले रहे हैं. गंभीर बात यह है कि यह रेट जांच की लागत का तीन गुना तक से […]
एमआरआई और सीटी स्कैन जांच में भारी खेल, रोकने वाला कोई भी नहीं
पटना : राजधानी पटना में रेडियोलॉजी जांच में लंबा खेल चल रहा है. एक ही जांच का शहर के अलग-अलग रेडियोलॉजी संचालक अलग-अलग रेट ले रहे हैं. गंभीर बात यह है कि यह रेट जांच की लागत का तीन गुना तक से अधिक है. पटना जिले में 250 से अधिक रेडियोलॉजी सेंटर हैं. इसके अलावा करीब 15 सेंटरों में एमआरआई जांच की सुविधा है. इनमें रोजाना करीब 60 हजार मरीजों के एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई आदि जांच होती हैं. सेंटरों के संचालक जांच के नाम पर मरीजों से मनमाना रेट वसूल रहे हैं. इस लूट के खेल को रोकने वाला कोई भी नहीं है.
नहीं दी गयी हैं रेट लिस्ट
शहर में एमआरआई जांच के नाम पर मरीजों को सबसे अधिक लूटने का खेल चल रहा है. दो हजार की जांच को प्राइवेट सेंटर 6 से 7 हजार रुपये तक वसूलते हैं. यही स्थिति सिटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की जांच को लेकर है.
बड़ी बात तो यह है कि शहर के प्राइवेट रेडियोलॉजी सेंटर पर रेट लिस्ट भी नहीं दिये गये हैं. नतीजा मरीजों को वास्तविक रेट देनी होती है इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती है. नतीजा मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जांच वास्तविक रेट मनमाना रेट
एमआरआई 3000 से 3500 5500 से 7500
अल्ट्रासाउंड 700 से 800 1200 से 1400
सीटी स्कैन 1600 2100 व इससे अधिक
डिजिटल एक्स-रे 300 550 से 600
डॉक्टर के कमीशन के कारण आसमान छू रहे रेट : रेडियोलॉजी जांच की ऊंची दर की बड़ी वजह डॉक्टरों का कमीशन है. रेडियोलॉजी संचालक मानते हैं कि डॉक्टरों को जांच के एवज में 40 से 60 फीसदी कमीशन देना पड़ता. डॉक्टरों व रेडियोलॉजी संचालकों ने इस कमीशनखोरी की प्रक्रिया को नाम दिया है कट कमीशन.
संचालकों के मुताबिक डॉक्टर अगर कमीशन लेना बंद कर दें, तो जांच फीस आधी हो जायेगी. जबकि, जानकारों का कहना है कि शहर में सभी जगह 1.5 टेस्ला क्षमता की एमआरआई मशीन संचालित हो रही है. फिर भी जांच क्यों महंगे हैं यह समझ से परे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement