27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पटना की ओर से सुपर स्ट्रक्चर को काटने का काम होगा आरंभ

गांधी सेतु. पुलिस चेक पोस्ट शिफ्ट, अतिरिक्त जवानों की तैनाती पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गांधी सेतु को सुपर स्ट्रक्चर व जंगरोधी स्टील से पुनर्निर्माण को लेकर कराये जा रहे कार्य के क्रम में पाया संख्या-46 स्थित पुलिस चेक पोस्ट को हटा कर दूसरे जगह शिफ्ट करने की […]

गांधी सेतु. पुलिस चेक पोस्ट शिफ्ट, अतिरिक्त जवानों की तैनाती
पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गांधी सेतु को सुपर स्ट्रक्चर व जंगरोधी स्टील से पुनर्निर्माण को लेकर कराये जा रहे कार्य के क्रम में पाया संख्या-46 स्थित पुलिस चेक पोस्ट को हटा कर दूसरे जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया मंगलवार को आरंभ हुई.
इतना ही नहीं वाहनों का परिचालन सुचारु रूप से हो और जाम की समस्या न लगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी. यातायात डीएसपी जगतानंद ठाकुर ने बताया कि सेतु के पाया संख्या-46 पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट सेतु के पश्चिम में 200 मीटर पहले स्थापित किया जा रहा है.
दरअसल पाया संख्या-46 के पास अब सुपर स्ट्रक्चर को काटने का कार्य आरंभ होने वाला है, इसी कार्य को देखते हुए पहले स्थित पुराने पुलिस चेक पोस्ट को स्थानांतरित करने कार्य आरंभ किया गया है. डीएसपी ने बताया कि सेतु जाम की समस्या से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या पुलिस बल की तैनाती की गयी है, आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बलों की संख्या और बढ़ायी जायेएगी. डीएसपी ने बताया कि सेतु पर वाहनों के खराब होने की स्थिति में सेतु उच्च क्षमता वाले क्रेन की भी व्यवस्था है.
ताकि, वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से होता रहे. दरअसल मामला यह है कि साढ़े तीन दशक पुराने गांधी सेतु पर जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम कराने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य गांधी सेतु पर पश्चिमी लेन में हाजीपुर की तरफ से कराया जा रहा है. इस वजह सेतु पर वाहनों का परिचालन महज एक पूर्वी लेन पर हो रहा है. पूर्वी लेन पर ही हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही हो रही है. इधर निर्माण कार्य में जुड़े अभियंताव अधिकारियों ने भी पाया संख्या-46 का निरीक्षण किया.
पीपापुल का होगा निर्माण
सेतु पर रहा वाहनों का दबाव
महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक वाहनों का दबाव बना रहा. दरअसल वनवे परिचालन की व्यवस्था होने की वजह से हाजीपुर के तरफ जाम की स्थिति बनी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें