Advertisement
पटना : स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को सभी राज्यों से मिला है समर्थन : सौरभ पटेल
पटना : गुजरात के केवड़िया में बनी दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है. केवड़िया में इसको लेकर एक महीने तक कार्यक्रम होंगे. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को आमंत्रित किया गया है. […]
पटना : गुजरात के केवड़िया में बनी दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है. केवड़िया में इसको लेकर एक महीने तक कार्यक्रम होंगे. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
वे गुजरात सरकार के डेलीगेशन का नेतृत्व कर रहे थे. गुजरात के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है. वर्ष 2013 में नरेंद्र मोदी ने लौह संग्रहण अभियान के माध्यम से किसानों को सबसे बड़े सामाजिक आंदोलन में लोहा के प्रतीकात्मक प्रयुक्त कृषि उपकरण का योगदान करने का आह्वान किया था.
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से इसे समर्थन मिला. 28 राज्यों के 1,70,000 स्थानों से लौह उपकरण प्राप्त किये गये. इन लौह उपकरणों को पिघलाकर शुद्ध कर इस्तेमाल में लाया गया. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की विशाल प्रतिमा में देश के कोने-कोने के किसानों का सीधा जुड़ाव रहेगा. प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी और ब्राजील के रियो डी जेनेरो में स्थित क्राइट द रिडीमर की प्रतिमा से लगभग पांच गुनी ऊंची है. इसके निर्माण में करीब 2332 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement