13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में 133 योजनाओं से बढ़ेगी आवागमन की सुविधा, 22 जिलों के लोगों को होगी सहूलियत

एक्शन प्लान में सड़कों के मेंटेन व चौड़ा करने की मिली स्वीकृति पटना : पथ निर्माण विभाग ने एक्शन प्लान फेज दो में सड़कों के मेंटेन व चौड़ा करने की स्वीकृति दी है. उत्तर बिहार में 133 योजनाओं से सड़कों की सुविधा बढ़ने से आवागमन में सहूलियत होगी. 22 जिले में लगभग 2200 किलोमीटर बड़ी […]

एक्शन प्लान में सड़कों के मेंटेन व चौड़ा करने की मिली स्वीकृति
पटना : पथ निर्माण विभाग ने एक्शन प्लान फेज दो में सड़कों के मेंटेन व चौड़ा करने की स्वीकृति दी है. उत्तर बिहार में 133 योजनाओं से सड़कों की सुविधा बढ़ने से आवागमन में सहूलियत होगी.
22 जिले में लगभग 2200 किलोमीटर बड़ी व छोटी सड़कों के मेंटेनेंस के साथ सिंगल लेन वाली सड़कों को इंटरमीडिएट लेन यानी साढ़े पांच मीटर सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. सड़कों के मेंटेनेंस व चौड़ीकरण पर लगभग 2556 करोड़ खर्च होंगे. सड़कों के निर्माण में केंद्र व नाबार्ड सहयोग करेगी. राज्य योजना मद से अधिकांश जिला सड़कों का निर्माण होगा.
सड़क निर्माण की स्वीकृत योजनाओं का डीपीआर तैयार कर उसकी प्रशासनिक स्वीकृति लेकर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. विभाग ने एक्शन प्लान में अधिकांश जिलों में जिला सड़कों को शामिल किया है. इसके अलावा स्टेट हाइवे व ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें भी शामिल हैं.
22 जिलों के लोगों को सहूलियत होगी
सड़कों के मेंटेनेंस व सिंगल लेन यानी साढ़े तीन मीटर वाली सड़कों की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. 22 जिले में लोगों को सहूलियत होगी. विभागीय सूत्र ने बताया कि सड़कों के निर्माण में केंद्र व नाबार्ड से भी सहयोग मिलेगा.
अधिकांश सड़कों का निर्माण राज्य योजना मद की राशि से होगी. विभागीय सूत्र ने बताया कि एक्शन प्लान में स्वीकृत सड़कों में अधिकांश सड़कों का डीपीआर तैयार है. इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया के लिए प्रशासनिक स्वीकृति लेना होगा. इसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी.
इनका होगा निर्माण : समस्तीपुर जिले में स्टेट हाइवे 50 मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा के बीच 30 किलोमीटर सड़क को फोर लेन बनाना है. विभाग योजना मद से इसे बनायेगी. इसके निर्माण पर 62 करोड़ खर्च होंगे.
रोसड़ा में रोसड़ा से हटोरीकोठी के बीच 22 किलोमीटर जिला सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जायेगा. वर्तमान में यह सड़क सिंगल लेन सड़क है. इसके निर्माण पर 57 करोड़ खर्च होंगे. मोतिहारी जिले में एनएच 28 ए बेलबलिया से श्यामपुर तक 20 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम होगा.
सड़क निर्माण पर 55 करोड़ खर्च होंगे. नाबार्ड के सहयोग से इस सड़क का निर्माण होना है. सुपौल जिले में एनएच 57 से इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप सिमरी से दुअनिया 19 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होना है.
इसके निर्माण पर 46 करोड़ खर्च होंगे. दरभंगा व खगड़िया जिले में कुशेश्वरस्थान से फुलतौड़ा 22 किलोमीटर जिला सड़क के निर्माण पर 150 करोड़ खर्च होंगे. सड़क में पुल का भी निर्माण होना है. बेगूसराय जिले में दलसिंहसराय-कैदराबाद-मालती पथ के बीच 30 किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें