36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हित बने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, ढिल्लन महासचिव

डॉ गुरमीत सिंह वरीय उपाध्यक्ष, इंदरजीत कनीय उपाध्यक्ष और महेंद्र सिंह छाबड़ा सचिव बने पटना सिटी : रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक में पदधारकों का चुनाव हुआ. बैठक में आपसी रायशुमारी से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार अवतार सिंह हित को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब प्रबंधक […]

डॉ गुरमीत सिंह वरीय उपाध्यक्ष, इंदरजीत कनीय उपाध्यक्ष और महेंद्र सिंह छाबड़ा सचिव बने
पटना सिटी : रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक में पदधारकों का चुनाव हुआ. बैठक में आपसी रायशुमारी से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार अवतार सिंह हित को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा मनोनीत महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन को महासचिव मनोनीत किया गया.
वहीं, उत्तर प्रदेश सिख प्रतिनिधि ग्रुप के सदस्य डॉ गुरमीत सिंह को वरीय उपाध्यक्ष, दक्षिण बिहार के इंदरजीत सिंह को कनीय उपाध्यक्ष और हल्का-3 से जीते महेंद्र सिंह छाबड़ा को सचिव नियुक्त किया गया. इसके पूर्व तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने अरदास कर बैठक की कार्रवाई आरंभ करायी.
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान कमेटी की कनीय उपाध्यक्ष बीबी कवंलजीत कौर ने की. बैठक में 15 सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में 14 सदस्य उपस्थित थे, जबकि एक सनातनी सिख सभा के सदस्य का मामला अभी तक तख्त साहिब के कस्टोडियन व पटना जिला सत्र न्यायाधीश के यहां विचाराधीन है. पदधारकों के चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में जत्थेदार अवतार सिंह हित के समर्थन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल और सुरिंदर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने समर्थन देते हुए मंजूरी दे दी.
पदधारकों का चुनाव होने के बाद नये अध्यक्ष व महासचिव ने पत्रकारों को बताया कि गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 2019 में धूमधाम से मनाया जायेगा. अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि कमेटी में पक्ष-विपक्ष कुछ नहीं है, सब मिलकर गुरुघर की सेवा करेंगे और संगतों का पूरे तन-मन से सत्कार.
बैठक में जत्थेदार अवतार सिंह हित के साथ डॉ गुरमीत सिंह, इंदरजीत सिंह, महेंद्र सिंह ढिल्लन, महेंद्र सिंह छाबड़ा, गोविंद सिंह लोंगोवाल, सुरिंदर सिंह, हरपाल सिंह जोहल, राजा सिंह, हरबंश सिंह, लखिवंदर सिंह, जगजोत सिंह, त्रिलोचन सिंह, कमिकर सिंह व निवर्तमान महासचिव सरजिंदर सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें