Advertisement
फुलवारीशरीफ : स्कॉर्पियो ने महिला को कुचला सड़क जाम कर मांगा मुआवजा
नेशनल हाईवे 98 पर बग्घा टोले के पास हुआ हादसा मां की लाश देख चार मासूमों की निकल गयीं चीखें फुलवारीशरीफ : नेशनल हाईवे 98 पर बग्घा टोला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रविवार की दोपहर में सड़क पार कर रही तीस वर्षीया महिला को कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. […]
नेशनल हाईवे 98 पर बग्घा टोले के पास हुआ हादसा
मां की लाश देख चार मासूमों की निकल गयीं चीखें
फुलवारीशरीफ : नेशनल हाईवे 98 पर बग्घा टोला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रविवार की दोपहर में सड़क पार कर रही तीस वर्षीया महिला को कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. वहीं, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हाईवे को जाम कर दो घंटे तक आक्रोश जताया.
मृतका बग्घ टोला निवासी मोहन राय की पत्नी थी. महिला के चार बच्चे मां की लाश देख चीत्कार करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे तब जाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे उस समय हुई जब बग्घा टोला निवासी मोहन राय की पत्नी शोभा देवी खेतों में शौच से लौट रही रही थी. वापसी में शोभा देवी जैसे ही सड़क पार करने लगी उसे बेलगाम तेज रफ्तार से नौबतपुर से पटना की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने कुचल दिया.
फुलवारीशरीफ. मोहन राय के घर में शौचालय निर्माण नहीं होने से परिवार की महिलाएं सहित सभी लोग खेत में ही शौच के लिए जाते हैं.
वहीं, ग्रामीणों की माने तो इस गांव में सरकार की सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण अबतक धरातल पर नहीं उतर पाया है. इसी गांव के बगल के गांव में रहने वाले और फुलवारीशरीफ प्रखंड के उप प्रमुख संजीत कुमार ने बताया कि उनके गांव चकमूसा में कुछ शौचालय निर्माण हुआ है, लेकिन बग्घा टोला में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है . लोगों में चर्चा थी कि अगर इस गांव में भी सरकार की ओर से शौचालय निर्माण कराया गया होता, तो शायद शोभा की जान नहीं जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement