Advertisement
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
15 अक्तूबर से शुरू हो रही है नये सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया सुबोध कुमार नंदन पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. नये पदाधिकारियों के लिए चुनाव प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो रही है. इसके कारण नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और […]
15 अक्तूबर से शुरू हो रही है नये सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया
सुबोध कुमार नंदन
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. नये पदाधिकारियों के लिए चुनाव प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो रही है. इसके कारण नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अपनी-अपनी विचारधारा के सदस्य को नया पदाधिकारी बनाने की रणनीति बनाने में जुटे हैं. वर्तमान अध्यक्ष पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष एनके ठाकुर व मुकेश कुमार जैन और कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल का कार्यकाल दिसंबर माह में समाप्त हो रहा है, जबकि महामंत्री का कार्यकाल एक साल बचा है. उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री का कार्यकाल दो साल का होता है, जो दिसंबर माह में समाप्त हो रहा है. पीके अग्रवाल इससे पूर्व चार बार अध्यक्ष पद (1993-1995, 2008-2010, 2012-2014 तथा 2017-2019) संभाल चुके हैं.
अध्यक्ष पद के लिए ओपी साह का नाम सबसे आगे : 2019-2020 के अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व अध्यक्ष ओपी साह का नाम सबसे आगे है. वैसे अध्यक्ष पद को लेकर वरीय सदस्य दावा कर सकते हैं. लेकिन इस संबंध में कोई सदस्य कुछ कहने को तैयार नहीं है. जानकारों की मानें, तो वर्तमान में ओपी साह के अलावा अन्य सदस्य में अध्यक्ष बनने की योग्यता नहीं है. वर्तमान उपाध्यक्ष एनके ठाकुर और मुकेश कुमार जैन तथा कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
पांचवीं बार ले सकते हैं जिम्मेदारी
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो ओपी साह को पांचवीं बार मिल सकती है बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की जिम्मेदारी. इससे पूर्व साह 2002-2004, 2006-2008, 2010-2012 तथा 2014 -2016 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
26 नवंबर को समाप्त होगी प्रक्रिया
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये पदाधिकारियों के लिए चुनाव प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो रहा है और 26 नवंबर को समाप्त होगी. मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्तूबर को नामांकन पत्र सदस्यों को भेजा जायेगा.
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर शाम चार बजे है अौर छंटनी का समय उसी दिन शाम 5 बजे तक है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. सदस्यों को वोटिंग पेपर 26 नवंबर को जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement