पटना : बिहार से जनकपुर आैर काठमांडू जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, आने वाले दिनों में ट्रेन के माध्यम से यात्री काठमांडू की यात्रा कर सकेंगे. रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति के बाद सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.
ट्रेन से काठमांडू की सुविधा रक्सौल स्टेशन से शुरू की जायेगी. पोंकन रेलवे कॉरपोरेशन एजेंसी के माध्यम से सर्वे का काम कराया जा रहा है. सर्वे का काम पूरा होते ही रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं अगले कुछ माह में रक्सौल से जनकपुर होते हुए करथा स्टेशन के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ये बातें सोमवार को स्वच्छता ही सेवा पखवारा के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी ने कहीं. काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू की गयी है.
रेलवे पर लिखी गयी पुस्तक का विमोचन : रेलवे से रिटायर जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार द्वारा लिखी गयी पुस्तक क्रॉसिंग द लाइंस का विमाेचन किया गया. पुस्तक का विमोचन जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रासबिहारी सिंह व प्रमोद कुमार की मौजूदगी में किया गया. अवसर पर प्रमोद कुमार ने कहा कि रेलवे की उपलब्धियां, रेलवे क्रॉसिंग से लेकर सभी तरह की जानकारी इस पुस्तक में दी गयी है.
