10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव बोले, मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अराजकता

पटना : वरिष्ठ नेता और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के संरक्षक शरद यादव ने मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अराजकता का आरोप लगाया है. वहां के कुलपति प्रो. अरविंद अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी डिग्री और अकादमिक उपाधियों में जालसाजी कर यह पद हथियाया है. वे कुलपति पद के अयोग्य […]

पटना : वरिष्ठ नेता और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के संरक्षक शरद यादव ने मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अराजकता का आरोप लगाया है. वहां के कुलपति प्रो. अरविंद अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी डिग्री और अकादमिक उपाधियों में जालसाजी कर यह पद हथियाया है. वे कुलपति पद के अयोग्य तो हैं ही, वे विश्वविद्यालय में पनप रही आपराधिक गतिविधियों के संरक्षक, प्रेरक और अपराधी तत्वों के सरगना भी हैं. वे अपनी मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने वालों तथा अपने अनुचित आदेशों का पालन न करने वाले शिक्षकों पर जानलेवा हमले भी करवाते हैं. इस मामले में शरद यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति को संज्ञान लेकर संबंधित मंत्रालय को इस बारे में कार्रवाई के लिए उचित निर्देश देना चाहिए. इससे विश्वविद्यालय में स्वस्थ शैक्षणिक माहौल की बहाली हो सकेगी.

शरद यादव ने कहा है कि पिछले चार सालों के दौरान देश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की जो दुर्दशा हुई है, वह जगजाहिर है. छोटे से लेकर बड़े सरकारी शिक्षण संस्थानों का प्रशासन चुन चुनकर उन अयोग्य लोगों के हाथों में सौंप दिया गया है, जिनका न तो अकादमिक रिकार्ड साफ सुथरा है और न ही उन्हें कोई प्रशासनिक अनुभव है. उन लोगों की एकमात्र योग्यता है कि वे उस विचारधारा के प्रति समर्पित हैं जो इस देश को रोजाना जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटने का काम कर रही है.

शरद यादव ने कहा, अराजकता की इस स्थिति से बिहार के मोतिहारी का महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं है. सबसे गंभीर मामला तो इस विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति से ही जुड़ा है. उन्होंने इस मामले में कहा है कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण बीते 17 अगस्त को सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार पर कराया गया जानलेवा हमला और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश है. हमलावरों का साफ कहना था कि कुलपति और उनके समर्थकों के खिलाफ आवाज उठाने वालों का यही हश्र होगा. इसका वीडियो वायरल हुआ है. संजय कुमार ने पुलिस में हमले की रिपोर्ट दर्ज कराते समय जिन लोगों के नाम लिए गये हैं, उन सबको विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो-दो, तीन-तीन अग्रिम वेतन वृद्धि दी है. इसका जिक्र सीएजी की नमूना जांच रिपोर्ट में भी है. मामले का एक भी आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया.

शरद ने कहा, इस विश्वविद्यालय में आर्थिक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आलम यह है कि कुछ सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने अपनी नमूना जांच में विभिन्न मामलों में करोड़ों रुपये की हेराफेरी पायी है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था का भी मखौल उड़ाया जा रहा है. गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्तियों और छात्रों के प्रवेश में आरक्षित वर्ग की सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को भी मनमाने तरीके से अयोग्य करार देकर भर्ती नहीं किया जा रहा है.

वरिष्ठ नेता ने कहा, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महिला प्राध्यापकों को तरह-तरह प्रताड़ित और करने की घटनाएं भी आम बात है, जो कुलपति की स्त्री विरोधी सामंती मानसिकता की परिचायक है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग भी स्थानीय पुलिस प्रशासन को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब कर चुका है, लेकिन उस आदेश की अनदेखी करते हुए आज तक कोई जांच अथवा कार्यवाही नहीं की है. कुलपति की शह पर एक ओर तो प्राध्यापिकाओं और छात्राओं पर हमले किये जाते हैं, उन एसिड फेंकने की धमकियां दी जाती हैं और दूसरी ओर इन हरकतों को विरोध करने वाले शिक्षकों को यौन उत्पीड़न के फर्जी मामलों में फंसाने की साजिशें रची जाती हैं.

उन्होंने कहा, कुलपति के संरक्षण में इन सारी गतिविधियों के प्रति राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का रवैया न सिर्फ उदासीन है बल्कि राज्य में सत्तारुढ़ गठबंधन के कुछ नेता और प्रशासनिक अधिकारी तो ऐसा कुलपति और उनके समर्थकों के संरक्षक की भूमिका अदा कर रहे हैं. कुलपति प्रो. अग्रवाल बिहार के प्रति दुराग्रहों से भरे हुए हैं और यही वजह है कि वे येनकेन प्रकारेण बिहार के बच्चों को, खासकर बिहार के गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शुरू से ही प्रवेश से वंचित रखने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते आ रहे हैं. शिक्षण शुल्क में अनापशनाप बढ़ोतरी इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. बिहार जैसे गरीब सूबे के लोगों से उनके बच्चों के प्रति सेमेस्टर 18 हजार रुपये शुल्क वसूलना और उन बच्चों को किसी तरह की छात्रवृत्ति न देना बिहार के गरीब परिवार के बच्चों के साथ क्रूर और शर्मनाक मजाक है. उपरोक्त सारी स्थितियों का राष्ट्रपति महोदय को संज्ञान लेकर संबंधित मंत्रालय को इस बारे में कार्रवाई के लिए उचित निर्देश देना चाहिए ताकि विश्वविद्यालय में स्वस्थ शैक्षणिक माहौल की बहाली हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें