10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सूबे को मिले 24 सहायक काराधीक्षक, 57 अभियोजन पदाधिकारी

पटना : राज्य की कारा एवं सुधार सेवाएं के लिए बुधवार का दिन एेतिहासिक बन गया. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर में सहायक कारा अधीक्षक एवं सहायक अभियोजन पदाधिकारयाेें के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो गया. इसके साथ ही राज्य को 24 सहायक काराधीक्षक और 57 सहायक अभियोजन पदाधिकारी मिल गये. इसके साथ ही […]

पटना : राज्य की कारा एवं सुधार सेवाएं के लिए बुधवार का दिन एेतिहासिक बन गया. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर में सहायक कारा अधीक्षक एवं सहायक अभियोजन पदाधिकारयाेें के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो गया. इसके साथ ही राज्य को 24 सहायक काराधीक्षक और 57 सहायक अभियोजन पदाधिकारी मिल गये.
इसके साथ ही 120 महिला कक्षपालों की ट्रेनिंग का भी आगाज हो गया. मुख्य अतिथि डीजी सह अध्यक्ष एवं निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम सुनील कुमार, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी एवं महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं मिथलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण पूरा कर चुके पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित किये. डीजी सुनील कुमार ने अपने संबाेधन में कहा कि सहायक काराधीक्षक और सहायक अभियोजन पदाधिकारी का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन पर दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी आयेगी. यहां जो सीखा है उसको फील्ड में उतारें.
राज्य की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करें. विशिष्ट अतिथि गृह विभाग के प्रधान सचिव ने संस्थान के निदेशक एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं. कारा महानिरीक्षक सह अभियोजन निदेशक मिथलेश मिश्र ने कहा कि बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर में ट्रेनिंग ही नहीं रिफ्रेशर कोर्स भी कराये जायेंगे. महिला कक्षपालों की ट्रेनिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि कक्षपाल जेल प्रशासन की नींव है. उन्होंने महिला कक्षपालों को बताया कि आने वाले दिनों में वह कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने जा रही हैं.
निदेशक बीसीपी सिंह बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर ने कहा कि यह दुर्लभ क्षण है कि जिन पदाधिकारियों ने संस्थान की स्थापना करायी उनके हाथों पहला बैच प्रमाणपत्र पा रहा है. प्रदीप कुमार संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय ने भी विचार प्रकट किये. संचालन प्रशिक्षु सहायक अभियोजन पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया. उप निदेशक अरुण पासवान, लाल बाबू सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें