21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 17 एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 38 के रूट बदले

पटना/जमालपुर/भागलपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर स्टेशन पर अत्याधुनिक सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) के अंतिम चरण का नॉन इंटरलॉकिंग काम गुरुवार से शुरू हो गया. यह काम 29 सितंबर तक चलेगा. इस कारण भागलपुर-किऊल रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. 29 सितंबर तक जमालपुर पहुंचने वाली 17 एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनें […]

पटना/जमालपुर/भागलपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर स्टेशन पर अत्याधुनिक सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) के अंतिम चरण का नॉन इंटरलॉकिंग काम गुरुवार से शुरू हो गया. यह काम 29 सितंबर तक चलेगा. इस कारण भागलपुर-किऊल रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. 29 सितंबर तक जमालपुर पहुंचने वाली 17 एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी.
38 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी. 12 जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी, जबकि छह जोड़ी ट्रेनें बगैर जमालपुर पहुंचे आसपास के स्टेशनों से ही लौट जायेंगी. वहीं उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली विक्रमशिला सेतु में आयी गड़बड़ी को ठीक करने के कारण 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. एक तरफ ट्रेन, तो दूसरी तरफ बस के रूट बाधित होने से बाजार में भागलपुर और उसके आसपास महंगाई के साथ ही दूध-सब्जी की आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा.
कोसी-पूर्व बिहार के के लिए संजीवनी जेएलएनएमसीएच (मेडिकल कॉलेज-अस्पताल) तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होगी. दवा कारोबार पर भी असर पड़ेगा. इधर निजी वाहन चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. बस भाड़े में भी अघोषित बढ़ोतरी कर दी गयी है. रेल और सड़क मार्ग बाधित रहने के कारण बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को सीधे तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
24 घंटे काम करेंगे 400 मानव बल
जमालपुर में लगभग 1.20 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीआरआरआई का काम किया जा रहा है. रेलवे के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि ईस्ट, वेस्ट और लिंक केबिन के क्षेत्राधिकार में डिसमेंटल कार्य को लगातार जारी रखा जायेगा. इस क्रम में करीब 150 सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों सहित 400 से अधिक मानव बल 24 घंटे कार्य को अंजाम देंगे.
वरीय रेल अधिकारी कैंप कर रहे जमालपुर में
रेल नगरी जमालपुर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10 दिनों के लिए ट्रेन परिचालन बंद हो गया है. इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा की अगुआई में दर्जनों रेल अधिकारी जमालपुर में कैंप कर रहे हैं. इनमें सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीनियर डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर विकास चतुर्वेदी, सीनियर डिविजनल इंजीनियर (समन्वय) सुखबीर सिंह, डिविजनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद, भागलपुर के एरिया अफसर आलोक कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं.
जमालपुर होकर चलने वाली 38 ट्रेनों के रूट बदले
-13483/13413 अप और 13484/13414 डाऊन फरक्का एक्सप्रेस और 13429 अप और 13430 डाउन मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी-पटना जंक्शन होकर चलेंगी.
-22948 अप व 22947 डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल होते हुए पटना जायेगी.
-12349 अप व 12350 डाउन भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस रतनपुर-मुंगेर-बेगूसराय-बरौनी के रास्ते पटना जायेगी.
-13423 अप और 13424 डाउन भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल होते हुए पटना जायेगी.
-15097 अप व 15098 डाउन भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस बरौनी व जम्मूतवी के बीच ही चलेगी.
-13071 अप व 13072 डाउन हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से ही वापस हावड़ा लौट जायेगी.
-14055 अप व 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार-बरौनी के रास्ते पटना की ओर निकलेगी.
-15647 अप व 15648 डाउन गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी के रास्ते पटना जायेगी.
-13133 अप व 13134 डाउन सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से बर्दवान, आसनसोल, झाझा व किऊल के रास्ते पटना होकर बनारस जायेगी.
-13119 अप व 13120 डाउन सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस बर्दवान-आसनसोल-झाझा होते हुए गुजरेगी.
-15619 अप एवं 15624 डाउन कामाख्या-गया एक्सप्रेस मालदा टाउन से रामपुरहाट-सैंथिया-खजुरा ग्राम-जसीडीह से झाझा होकर चलेगी.
-13419 अप/13420 डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 24 सितंबर से 29 सितंबर तक सुल्तानगंज-रतनपुर वाया मुंगेर-बेगूसराय-बरौनी होकर चलेगी.
-07009 अप सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस किऊल-बरौनी होकर 23 सितंबर को चलेगी.
-07010 डाउन बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर को किऊल होकर चलेगी.
-07005 अप हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर को किऊल-बरौनी होकर चलेगी.
-07006 डाउन रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस बरौनी-किऊल होकर 23 सितंबर को चलेगी.
-07007 अप सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 20, 22 व 25 सितंबर को किऊल-बरौनी के रास्ते जायेगी.
-07008 डाउन दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर को बरौनी- किऊल के रास्ते गुजरेगी.
-12336 अप लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 20, 23, 25 व 27 सितंबर को धनबाद-प्रधान खूंटा-आसनसोल-दुर्गापुर-सैंथिया-रामपुरहाट और बरहरवा के रास्ते चलेगी.
-12335 डाउन भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 21,23,25 व 28 सितंबर को बरहरवा-रामपुरहाट-साथिया-दुर्गापुर-आसनसोल-प्रधान खूंटा और धनबाद होकर गुजरेगी.
-12254 अप भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 26 सितंबर को साहिबगंज-बरहरवा- रामपुरहाट-हावड़ा होकर जायेगी.
-12253 डाउन यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 22 सितंबर को रामपुरहाट बरहरवा-साहेबगंज के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी.
-12367 अप व -12368 डाउन भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस साहिबगंज, बरहरवा, रामपुरहाट, सैंथिया, अंडाल, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधान खूंटा और धनबाद के रास्ते चलेगी.
जमालपुर : 26 लोकल ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
73427/73028 जमालपुर किऊल जमालपुर डेमू
53479/53480 जमालपुर किऊल जमालपुर पैसेंजर
73421/73422 जमालपुर किऊल जमालपुर डेमू
53423/53424 जमालपुर किऊल जमालपुर पैसेंजर
53615/53616 जमालपुर गया जमालपुर पैसेंजर
53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर
53404 डाऊन गया जमालपुर पैसेंजर
73425/73426 जमालपुर किऊल जमालपुर डेमू
73430/73429 जमालपुर भागलपुर जमालपुर डेमू
53498/53497 जमालपुर भागलपुर जमालपुर पैसेंजर
73451/73452 जमालपुर तिलरथ जमालपुर डेमू
73453/73454 जमालपुर तिलरथ जमालपुर डेमू
73461/73462 जमालपुर खगड़िया जमालपुर डेमू
73463/73464 जमालपुर खगड़िया जमालपुर डेमू
53041 अप हावड़ा जयनगर पैसेंजर (19 से 28 सितंबर तक)
53042 डाउन जयनगर हावड़ा पैसेंजर (20 से 29 सितंबर तक)
53408 अप जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर (19 से 29 सितंबर तक)
जमालपुर : इन पैसेंजर ट्रेनों का होगा डायवर्सन
53043/53044 हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर : आसनसोल-झाझा-किऊल होकर चलेंगी
जमालपुर : इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट
-15097/15098 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस : जम्मूतवी से बरौनी तक (20 व 27 सितंबर) -14003 मालदा-नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस :पटना से नयी दिल्ली तक (22, 25 व 29 सितंबर)
-14004 नयी दिल्ली-मालदा सप्ताहिक एक्सप्रेस : नयी दिल्ली से पटना तक (20 23 और 27 सितंबर)
-13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस : दशरथपुर से राजेंद्रनगर तक ( 29 सितंबर तक)
-13242 राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस : राजेंद्रनगर से दशरथपुर तक (28 सितंबर तक) -13235/13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस :दानापुर से धरहरा तक ((20 से 29 सितंबर)
-22405/22406 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ : आनंद विहार से पटना तक ((20, 22, 25, 27 व 29 सितंबर)
-13071 हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस : हावड़ा से भागलपुर तक (28 सितंबर तक)
-13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस : भागलपुर से हावड़ा तक (29 सितंबर तक)
-13409/13410 मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस :मालदा से सुल्तानगंज तक ( 29 सितंबर तक)
रूट परिवर्तन होने से ये ट्रेनें यहीं तक जायेंगी
-20 से 27 सितंबर : गोरखपुर से जम्मूतवी जायेगी अमरनाथ एक्सप्रेस
-18 से 25 सितंबर : जम्मूतवी से गाेरखपुर तक ही जायेगी अमरनाथ एक्सप्रेस
-19 से 28 सितंबर : राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी दशरथपुर तक ही आयेगी
-20 से 29 सितंबर :बांका- राजेंद्रनगर इंटरसिटी दशरथपुर से ही जायेगी
-20 से 29 सितंबर : साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी धरहरा तक ही आयेगी
-19 से 28 सितंबर : हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक ही आयेगी
-20 से 29 सितंबर : जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से खुलेगी करेगी
-20 से 29 सितंबर :जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज तक ही आयेगी व जायेगी
ये ट्रेनें जो रूट परिवर्तन होकर चलेंगी
20 से 24 सितंबर : भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा- किऊल होकर
22 से 25 सितंबर : सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस-किऊल-जसीडीह होकर भागलपुर आयेगी
20 से 28 सितंबर : लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस धनबाद-आसनसोल-दुर्गापुर-बड़हरवा होकर भागलपुर आयेगी और इसी रूट से जायेगी
24 से 25 सितंबर : भागलपुर-न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस मुंगेर-बरौनी होकर
20 से 22 सितंबर : भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह होकर
22 से 25 सितंबर : यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस हावड़ा-रामपुर-साहिबगंज होेकर
एंबुलेंस के लिए करेंगे विशेष व्यवस्था
सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि नवगछिया की तरफ से मायागंज आनेवाले मरीजों के लिए ऑन कॉल एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. मरम्मत स्थल तक एंबुलेंस आयेगा और वहां से मरीज को स्ट्रेचर पर स्थल से पार करवाते हुए खड़े एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा होगी. विक्रमशिला सेतु के बंदी के दौरान ऑटो-ई-रिक्शा परिचालन व किराया दर तय करने को लेकर संबंधित यूनियन प्रतिनिधि के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से जीरोमाइल से मरम्मत स्थल और उस पार में मरम्मत स्थल से जाह्नवी चौक, नवगछिया जीरोमाइल के समीप बने बुडको के नये बस स्टैंड तक के किराये पर चर्चा होगी. वहां पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की 24 घंटे प्रतिनियुक्ति होगी.
वैकल्पिक रूप से बस सेवा शुरू
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की सहमति से 20 से 29 सितंबर तक किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के धरहरा रेलवे स्टेशन से बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच पांच जोड़ी बसों के परिचालन की स्वीकृति दी गयी है. पथ परिवहन निगम भागलपुर ने मुंगेर-बरियारपुर से लेकर धरहरा तक बस सेवा के लिए 10 बसें भेज दी हैं. पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पांच बसें बरियारपुर और पांच बसें धरहरा रूट के लिए भेज गयी हैं.
विक्रमशिला सेतु पर 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक परिचालन बंद रहेगा
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार ने कहा कि विक्रमशिला सेतु में आयी गड़बड़ी को 15 अक्तूबर तक दुरुस्त कर लिया जायेगा. इसके लिए 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक इस पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि सेतु को पार करने में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए बैटरी वाले रिक्शों का उपयोग होगा. जिस स्पैन के पास दरार आयी है, वहां लोग पैदल पार करेंगे. सेतु पर लोगों के आने-जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था की है. प्रबंध निदेशक ने कहा कि सेतु की गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. परिचालन बंद होते ही गड़बड़ी दुरुस्त करने का काम शुरू होगा.
एनएच 31 से नवगछिया से पहुंच सकते हैं पटना
भागलपुर-किऊल रेल खंड पर परिचालन बंद होने से भागलपुर से लोग नवगछिया के एनएच-31 से पटना पहुंच सकते हैं. इसके लिए बस, ट्रेन और निजी वाहनों का उपयोग किया जा सकता है. परिवहन निगम के मुंगेर डिपो से पटना के लिए बस सेवा उपलब्ध है.
भागलपुर से पटना के लिए चलेंगी तीन बसें
यात्री की सुविधा को ध्यान रखते हुए भागलपुर के डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से पटना के लिए तीन और कोलकाता के लिए दो बसें चलेंगी. जिला मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष हरि प्रकाश उपाध्याय उर्फ लट्टू बाबा ने बताया कि पटना के लिए पहले एक ही बस चलती थी. अब दो और बसें चलेंगी. पहली बस रात 7:30 बजे, दूसरी रात 8:30 बजे और तीसरी रात नौ बजे पटना के लिए रवाना होगी. वहीं कोलकाता के लिए शाम 3:30 बजे और शाम 4:30 बजे खुलेगी. बांका के लिए करीब 30 बसें चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें