21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा की सभी पंचायतें बनीं डिजी गांव, डिजिटल इंडिया में डिजी गांव होंगे कारगर : रविशंकर प्रसाद

फतुहा : डिजिटल इंडिया बनाने में डिजी गांव कारगर होंगे. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फतुहा प्रखंड की अलावलपुर सहित सभी 15 पंचायतों में डिजी गांव के उद्घाटन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही पटना सदर के फतेहपुर व मरची, बख्तियारपुर के करनौती, रुकुनपुरा […]

फतुहा : डिजिटल इंडिया बनाने में डिजी गांव कारगर होंगे. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फतुहा प्रखंड की अलावलपुर सहित सभी 15 पंचायतों में डिजी गांव के उद्घाटन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही पटना सदर के फतेहपुर व मरची, बख्तियारपुर के करनौती, रुकुनपुरा व नरौली, खुसरूपुर के बैकठपुर व हैबतपुर, फतुहा के दौलतपुर और दनियावां समेत 14 और गांवों को जल्द ही डिजी गांव बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांवों का विकास कर रहे हैं. उन्हीं के निर्देश पर गांवों को डिजी गांव बनाया जा रहा.
इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंकिंग, रेलवे व हवाई जहाज का टिकट सहित सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ सीएसी सेंटर के माध्यम से घर बैठे ले सकते हैं. वहीं, वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होने से घर बैठे इंटरनेट का आनंद भी उठा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि अलावलपुर सांसद आदर्श गांव के तहत हमने विकास योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया. उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश भर के गांवों में नौ करोड़ शौचालय बनाने का कार्य किया गया , जो अाजादी के बाद किसी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि देश स्वच्छ होगा, तभी स्वस्थ होगा. हमारी सरकार महिलाओं के विकास के लिए सीएसी सेंटर पर नैपकीन बनाने का कार्य भी 270 सेंटरों पर शुरू किया है.
डिजी गांव से यह होगा लाभ
खेती और घरों के लिए अलग होगी बिजली की व्यवस्था: सुशील मोदी
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि खेती और घरों के लिए अलग से बिजली की व्यवस्था हो, इसके लिए बिहार सरकार कार्य कर रही है. यह 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गांवों तक पक्की सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि डिजिटल गांव नयी क्रांति का जनक है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की बिहार के विकास के प्रति उनके कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने जनता से कहा कि फैसला आपको करना है कि लालटेन चाहिए की बल्ब चाहिए. इससे पूर्व सीईओ दिनेश त्यागी ने डिजी गांव की विशेषताएं और मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताया. मौके पर रूमा घोष, दामोदर, मुखिया उपासना सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, भाजपा नेता वरुण कुमार सिंह, रामजी सिंह, राकेश सिंह, गोपाल शर्मा, पारसनाथ यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें