Advertisement
पटना : मेन गेट का सीसीटीवी खराब नहीं पता चला किसने की जांच
एनडीए परीक्षा में धांधली करने वाला सौरभ आनंद पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी पटना : एनडीए की परीक्षा में धांधली करने के आरोपित सौरभ आनंद को पुलिस ने दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. अब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी सौरभ आनंद से धांधली के संबंध में गहरी पूछताछ करेगी. एसआईटी […]
एनडीए परीक्षा में धांधली करने वाला सौरभ आनंद पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी
पटना : एनडीए की परीक्षा में धांधली करने के आरोपित सौरभ आनंद को पुलिस ने दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. अब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी सौरभ आनंद से धांधली के संबंध में गहरी पूछताछ करेगी.
एसआईटी के सवाल तैयार हैं. सवालों के जरिये उससे पूरे खेल का राज उजागर कराया जायेगा. पुलिस सूत्रों कि मानें, तो पूछताछ की सबसे अहम कड़ी यह है कि एएन कॉलेज के एग्जामिनेशन हॉल के अंदर वह अपना एंड्रॉइड मोबाइल फोन लेकर कैसे पहुंचा? वह खुद लेकर गया था या किसी ने उपलब्ध कराया है.
एसआईटी इस संबंध में पूछताछ कर रही है कि परीक्षा शुरू होने से पहले जब वह कॉलेज में प्रवेश कर रहा था, तब मेन गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों ने उसकी जांच की थी या नहीं? एसआईटी परीक्षा केंद्र पर होने वाली सेटिंग-गेटिंग के खेल को खंगाल रही है.
यह देखा जा रहा है कि एग्जामिनेशन सेंटर पर तैनात कोई स्टाफ मिला हुआ तो नहीं था. एसआईटी को अगर यहां से कुछ सुराग मिलते हैं, तो परीक्षा केंद्र से भी जुड़े जिम्मेदारों से पूछताछ हो सकती है. दूसरी तरफ कुछ इलाकों में एसआईटी की छापेमारी जारी है. कुछ और लोग टारगेट पर हैं. पुलिस टीम बाहर भी गयी हुई है.
एसआईटी के पास है वाट्सएप ग्रुप की सूची
एनडीए की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर सौरव ने जिस वाट्सएप ग्रुप में डाला था, उस ग्रुप की पूरी सूची अब एसआईटी के पास है. इस ग्रुप में शामिल मेंबर्स के मोबाइल नंबर्स की जांच की जा रही है. सोर्स की मानें, तो मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर यह भी पता लगाया जा रहा है कि ग्रुप का कोई मेंबर परीक्षा केंद्र के आसपास में मौजूद तो नहीं था?
ग्रुप के हर एक मेंबर की कुंडली को खंगाला जा रहा है. दरअसल मामले की जांच कर रही एसएसपी मनु महाराज की अगुआई वाली एसआईटी ने एएन कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. तभी जांच के दौरान पता चला कि मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा ही खराब है. इस वजह से अब एसआईटी के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है.
इंट्री के वक्त मेन गेट पर चेकिंग किन लोगों ने की थी और सौरभ आनंद की चेकिंग हुई थी या नहीं? हालांकि एसआईटी के लिए राहत भरी बात यह है कि उनके हाथ एग्जामिनेशन हॉल में लगा सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज लग गया है, जिसे एसआईटी खंगालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement