Advertisement
पटना : लालू प्रसाद के परिवार में एकता की बातें झूठी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भले ही लालू परिवार द्वारा यह दावा किया जा रहा हो कि परिवार में एकता है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप में कोई अनबन नहीं है. लेकिन, सच यह है कि तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के बीच में मेल-मिलाप नहीं […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भले ही लालू परिवार द्वारा यह दावा किया जा रहा हो कि परिवार में एकता है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप में कोई अनबन नहीं है. लेकिन, सच यह है कि तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के बीच में मेल-मिलाप नहीं है.
दोनों अपनी राजनीति अलग-अलग कर रहे हैं. किसी कार्यक्रम में बड़ा भाई होता है तो छोटा नदारद होता है.किसी में छोटा होता है तो बड़ा गायब रहता है. लालू प्रसाद ने जिस नफरत की राजनीति अपने जीवन में की है उसी का नतीजा है कि उनके परिवार में नफरत फैल रहा है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मुताबिक पार्टी चलाना चाहते है जबकि पार्टी पर पहला हक तेज प्रताप यादव का है. तेज प्रताप यादव बड़े है और तेजस्वी से ज्यादा पढ़े लिखे भी हैं. तमाम पारिवारिक और सामाजिक संरचना को तोड़ कर पार्टी तेजस्वी यादव के हाथ में है. ऐसे हालात में तेज प्रताप सिर्फ मंदिर मंदिर पूजा कर रहे हैं.
उनके हाथ में कुछ आ नहीं रहा है. अब तेज प्रताप यादव एक साधारण विधायक बन कर रहा गये हैं. तेजस्वी यादव पार्टी भी चला रहे हैं और अपने बड़े भाई के साथ साथ राजद के बड़े नेताओं को भी अपनी अंगुली पर नचा रहे है. विपक्ष के नेता भी बन बैठे हैं. लालू प्रसाद की परंपरा को तेजस्वी भी आगे बढ़ा रहे हैं. लालू प्रसाद ने भी अपने भाइयों जो कभी नहीं आगे बढ़ने दिया था. जिस भाई ने अपने चपरासी क्वाटर में लालू प्रसाद को रखकर पढ़ाया लिखाया. उसी क्वाटर से लालू प्रसाद एमपी , एमएलए , फिर मुख्यमंत्री बने.
उस भाई को लालू यादव ने कभी नहीं पूछा. तेजस्वी यादव भी उसी नियम के मुताबिक अपने बड़े भाई के साथ सबकुछ कर रहे हैं. दोनों भाइयों में ऐसा कम्पटीशन हो रहा है कि तेजस्वी यादव साइकिल यात्रा निकाल रहे है तो तेजप्रताप यादव पदयात्रा निकाल रहे हैं. तेजस्वी राजद के नेताओ के साथ मीटिंग करते हैं तो तेज प्रताप जाते भी नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement